samit dravid

पिता के नक्शेकदम पर महान खिलाड़ी का बेटा… टीम इंडिया में मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लेगा हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम मे अब तक कई बेटों ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट खेला लेकिन कुछ ही सफल क्रिकेटर बने । उदाहरण के तौर पर देखा जाये तो सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर और रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी शामिल हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी एक आल राउंडर क्रिकेटर हैं, लेकिन आईपीएल को छोडकर के उन्हें अभी तक टीम इंडिया मे खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी तरह, राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेट के प्रति काफी ज्यादा सीरियस हैं और एक ऑलराउंडर बनने की इच्छा पाले हुए हैं।

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का पहली बार भारतीय टीम में चयन हुआ है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। समित को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय दोनों सीरीज के लिए चुना गया है। वनडे टीम की कमान मोहम्मद अमन के हाथों में होगी, जबकि चार दिवसीय टीम की कप्तानी का भर सोहम पटवर्धन के कंधो पर होगा ।Rahul Dravid's son Samit included in India U-19 squad – Firstpost

आपको बता दें कि समित द्रविड़ घरेलू मैचो पर गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस समय खेले जा रहे महाराजा केएससीए महारा टी20 ट्रॉफी में उनके कुछ शानदार शॉट्स के वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहे है । मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए 7 पारियों में अब तक कुछ बल्ले से कुछ खास खेल समित ने क्रमशः 7, 7, 33, 16, 2, 12 और 5 रन ही बनाए हैं।

भारत की अंडर-19 टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध- ( चार दिवसीय सीरीज )

सोहम पटवर्धन (कप्तान),मल्होत्रा ​​(उपकप्तान) अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान , कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

भारत की अंडर-19 टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध- ( वन डे सीरीज )

मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान),हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, , समित द्रविड़, युद्धजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *