भारतीय हॉकी टीम एक फाइनल मुकाबले में मंगलवार को हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 को अपने नाम कर लिया है । इस मैच में कड़ी संघर्ष के बाद भारतीय टीम 1- 0 से जीत कर फाइनल में विजेता बनी । चीन के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल मजुगराज सिंह के द्वारा किया गया । दोनों ही टीमों के बीच कड़े संघर्ष के बाद तीन क्वार्टर तक स्कोर 0- 0 के बराबरी पर था लेकिन चौथे क्वार्टर पर डिफेंडर युगराज के शानदार गोल की मदद से भारतीय टीम ने यह खिताब जीत लिया है
आपको बता दें कि भारतीय टीम का मुकाबला मेजबान चीन के खिलाफ हुआ था । भारतीय टीम से सेमी फाइनल मैच में साउथ कोरिया को शानदार तरीके से 4 – 1 से हराकर फाइनल में अपने स्थान को पक्का किया था। वहीं दूसरी ओर फाइनल के दूसरी टीम चीन पहली बार एशियाई चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी । मगर वह इस बार भी ख़िताब जीतने से चूक गई ।
वहीं एशियाई चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे मैच में तीसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और साउथ कोरिया के बीच जबरजस्ट मुकाबला देखने को मिला । पाकिस्तान हॉकी टीम ने यह मैच 5-2 से अपने नाम करके एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । दोनों टीमों के भी मुकाबला भी इसी मैदान पर फाइनल से पहले खेला गया था ।
भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने सबसे ज्यादा एशियाई चैंपियन ट्रॉफी चार बार हासिल किया है । एशियाई चैंपियन ट्रॉफी सबसे पहले साल 2011 में खेला गया था । जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर सबसे पहले यह ख़िताब अपने नाम किया था । इसके बाद साल साल 2013 ,2018, 2023 और 2024 में भी अपने नाम किया है। चैंपियन ट्रॉफी को अब तक भारत ने चार बार , पाकिस्तान में तीन बार और साउथ कोरिया ने एक बार अपने नाम किया है । साल 2018 में भारत और पाकिस्तान दोनों ही संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए थे।
एशियाई चैंपियन ट्रॉफी के मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम में शानदार खेल दिखाया एशियाई चैंपियन ट्रॉफी कप्तान हरमनप्रीत सिंह की शानदार कप्तानी के बाद वाला भारतीय टीम छः मैच लगातार जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से कोरिया को 3-1 से मलेशिया को 8- 1 से और चीन को 3-0 से हराकर फाइनल को अपने नाम किया है