IPL 2025: आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं इस सीजन आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है जहां पर आईपीएल फ्रैंचाइजी के 5 कप्तानों पर बोली लगाई जाएगी। जी हां ऐसा पहली बार होगा जहां पर पांच कप्तानो पर फ्रेंचाइजी द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। वही आपको बता दें इन 5 कप्तानों में 2 ऐसे कप्तान भी रह चुके हैं, जो अपने टीम को आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वह पांच खिलाड़ी।
IPL 2025 के ऑक्शन में पांच कप्तानों पर लगेगी बोली
1. ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान ऋषभ पंत को इस सीजन दिल्ली कैपिटल टीम के मैनेजमेंट ने आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट जारी करके रिलीज कर दिया। जी हां इसके बाद से सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। लेकिन आपको बता दें ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे युवा कप्तान रहने वाले हैं जो नीलामी में बिकेंगे।
2. केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल को भी इस बार लखनऊ की टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया। जिसके बाद केएल राहुल अब आईपीएल 2025 के नीलामी में बिकने वाले हैं। वही आपको बता दें कि केएल राहुल के बारे में यह बताया जा रहा है कि इस साल केएल राहुल वापस से अपने होम टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
3. डेविड वार्नर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम डेविड वॉर्नर का आता है। जी हां हम सब जानते हैं डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने अपने कप्तानी के जरिए साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था। इसके बाद डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल टीम में कुछ साल खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन इस साल दिल्ली ने भी डेविड वार्नर को रिलीज कर दिया। यही कारण है कि डेविड वार्नर इस साल 2025 के ऑक्शन में बिकने वाले हैं।
4. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए बेहतरीन कप्तानी करते हुए कोलकाता को आईपीएल का चैंपियन बनाया था। लेकिन इस सीजन आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट जारी करते हुए श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने टीम से बाहर कर दिया। यही कारण है कि श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2025 के नीलामी में चौथे कप्तान रहने वाले हैं।
5. फाफ डू प्लेसिस
फाफ डू प्लेसिस के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। इन्होंने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हारते हारते प्ले ऑफ तक पहुंचाया था। जी हां आईपीएल के इतिहास में सबसे बेहतरीन कम बैक आरसीबी का रहा था। पिछले सीजन फाफ डू प्लेसिस ने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु प्लेऑफ तक पहुंची थी। लेकिन इस सीजन आरसीबी ने डुप्लेसिस को बाहर कर दिया। वही अब आईपीएल 2025 के नीलामी में फाफ डू प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग या फिर अन्य टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।