IPL 2025: अगले साल होने वाले आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों के नाम को खुलासा कर दिया है.कई टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को इस बार लिस्ट से बाहर कर दिया है.ऐसे में यह सभी बड़े खिलाड़ी इस बार नीलामी में बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुंबई इंडियन की टीम अपने सभी बेस्ट खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है जिससे टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी आइये जानते हैं मुंबई की टीम किन खिलाड़ियों को इस बार मेगा नीलामी में अपने टीम में खरीद के शामिल कर सकती है
मुंबई इंडियंस के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े खिलाड़ी IPL 2025 मेगा ऑक्शन देगी भारी रकम
फिल साल्ट
मुंबई की टीम ने एक विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को टीम से बाहर करने के बाद उनके जगह एक युवा विकेटकीपर ओपनर की आवश्यकता पड़ेगी.इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल साल्ट मुंबई के लिए यह रोल निभाने में पूरी तरह से काबिल है आईपीएल में साल्ट का खेल काफी जानदार रहा है इस कारण से मुंबई उन्हें अपनी टीम में जरूर लेना चाहिए
चहल
मुंबई इंडियन को एक अच्छे स्पिनर की बेहद तलाश है और चहल राजस्थान की टीम से बाहर होने के बाद नीलामी में उपलब्ध रहेंगे. मुंबई इंडियन की कड़ी नजर चहल को खरीदने में भी रहेगी. अगर राजस्थान चहल को नहीं खरीदेंगी तो यह हो सकता है कि मुंबई की टीम उन्हें जरूर अपने टीम में शामिल कर सकती है
मिचेल स्टार्क
मुंबई इंडियन टीम के लिए बुमराह के एक ओपनिंग जोड़ीदार तेज गेंदबाज की बेहदआवश्यकता है.ऐसे में स्टार्क की बोली लगाने में मुंबई इंडियन कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी.मुंबई को टीम को उन्हें नीलामी मे खरीद कर गेंदबाजी मजबूत कर सकती है
टिम डेविड
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड को मुंबई की टीम आरटीएम का प्रयोग करके अपने टीम में शामिल कर सकती है. उन्होंने मुंबई के लिए अब तक कई जानदार पारी खेल कर टीम को जिताया भी है
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटन ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया है. अगर वह पूरी तरह से फिट दिखाई देते हैं तो मुंबई इंडियन की टीम बुमराह के जोड़ीदार के रूप में मोहम्मद शमी का चयन करने में थोड़ा सा भी हिचक नहीं करेगी