IPL 2025 की शुरुआत बड़ी जोरो शोरो से शुरू हो चुकी है। वहीं इसी महीने नवंबर 24—25 के बीच में आईपीएल 2025 की नीलामी भी पूरी हो जाएगी। इसके बाद हम सभी को पता चल जाएगा कौन सा खिलाड़ी किस टीम में खेलने वाला है। वही इस साल सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन लिस्ट जारी करके अपने-अपने बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कई टीमों ने तो अपने टीम के कप्तान को ही रिलीज कर दिया।
वही आपको बता दे इस साल IPL 2025 में कुछ ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदने से इंकार तो नहीं करेगी लेकिन बहुत ही काम रुपए में इन खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है वह खिलाड़ी।
IPL 2025 में सबसे सस्ते बिकने वाले कुछ खिलाड़ी
1. उमेश यादव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उमेश यादव का आता है। जी हां आपको बता दे भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज उमेश यादव आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। लेकिन इस सीजन 2025 के ओक्शन में उमेश यादव पर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी बोली लगाए। क्योंकि पिछले कई सालों से उमेश यादव ने अपने गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। यही कारण है कि इस सीजन में उमेश यादव पर बहुत कम रुपए में ही बोली लगाई जाएगी।
2. डेविड वार्नर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम डेविड वॉर्नर का आता है। आपको बता दे भले ही डेविड वॉर्नर का नाम सुनके आप सभी हैरान रह जाएंगे, लेकिन यह बात सच है कि डेविड वार्नर को भी इस सीजन आईपीएल में बिकने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि डेविड वार्नर जब से हैदराबाद टीम से बाहर हुए हैं तब से डेविड वार्नर को पहले जैसा नहीं देखा गया है। ना उनकी बल्लेबाजी में अब वह धार नजर आती है, यही कारण है कि डेविड वार्नर को भी आईपीएल 2025 के ऑक्शन मैं शायद किसी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जाए।
3. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में बड़ा नाम कमाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी इस सीजन आईपीएल की नीलामी में बहुत ही काम रुपए में खरीदा जाएगा। जी हां इसके पीछे का कारण ग्लेन मैक्सवेल पिछले कुछ सालों से उतना कुछ खास बल्लेबाजी करके नहीं दिखाएं हैं पिछले सीजन भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं करके दिखाया। यही कारण है कि ग्लेन मैक्सवेल को भी शायद किसी फ्रेंचाइजी द्वारा बड़े रकम पर बोली लगाते हुए देखा जाए।
4. फाफ डु प्लेसिस
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर नाम फाफ डू प्लेसिस का आता है। जी हां फाफ डु प्लेसिस को भी आईपीएल 2025 के नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा अधिक रुपए में बोली लगाते हुए नहीं देखा जाएगा। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण फाफ डुप्लेसिस के बढ़ते हुए उम्र का है। जी हां आपको बता दें फाफ डू प्लेसिस की उम्र वर्तमान समय में 40 साल है। यही कारण है कि कोई भी फ्रेंचाइजी फाफ डू प्लेसिस को अपना भविष्य नहीं मान सकती। इसी कारण से इनपर कोई भी फ्रेंचाइजी अधिक बोली नहीं लगाएगी।