अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग IPL की तैयारियाँ जोर शोर शुरू हो गई हैं। सभी टीमे इस बार के आईपीएल में अपनी सभी कमजोरियों को दूर करने में जुटी है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात है कि इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। हर बार की तरह ही इस बार के नए सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी आखिरकार ट्रॉफी जीतने का सपना साकार करना चाहेंगे आपको बता दें कि लीग में कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती, जिनमें भारत के मौजूदा स्टार खिलाडी भी शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हो आईपीएल के ऐसे अब तक के पांच खिलाड़ियों के बारे में जो बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ट्रॉफी से वंचित रह गए।
IPL में इन पांच दिग्गजों के पास नहीं है एक भी ट्राफी
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के इस रन मशीन का आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, वह अभी तक ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं।
एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के महान खिलाडी एबी डिविलियर्स का आईपीएल में लंबा करियर रहा है । एबी डिविलियर्स ने सबसे पहले अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रह कर के खेला था डिविलियर्स अपने रिटायरमेंट के बाद से ही आईपीएल से दूर हैं।
क्रिस गेल
अपनी विस्फोटक पारियों के लिए मशहूर क्रिस गेल का भी आईपीएल करियर लंबा रहा। वह आरसीबी समेत कई टीमों के लिए खेले। उन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी और 2011 में आरसीबी में शामिल हुए। वह 2011 से 2017 के बीच दो बार अपनी टीम को फाइनल तक पहुचाया था लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
राहुल द्रविड़
हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ का भी आईपीएल करियर उल्लेखनीय रहा। वह 2008 से 2013 तक आईपीएल का हिस्सा रहे, शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से की और बाद में राजस्थान में शामिल हुए। हालांकि, वह भी ट्रॉफी नहीं जीत सके। हेड कोच से सन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर अब राजस्थान से जुड़ गए हैं।