इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय घरेलू सीरीज शुरू होगा। इस सीजन में दलीप ट्रॉफी पहले आयोजित की जाएगी और इसमें अच्छा खेल दिखाने पर ही भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा इसलिए, कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को छोड़कर, टीम इंडिया के अधिकांश मुख्य खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इस समय कुछ तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कोयंबटूर में प्री-सीजन बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा ले कर खेल रहे है
टीम इंडिया के कुछ सितारे जैसे की सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान उनमें से एक हैं। सूर्या चोट के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके। श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। टीएनसीए इलेवन ने इस मैच में मुंबई को 286 रनों से हरा दिया टीएनसीए इलेवन ने दूसरी पारी में 287 रन बनाकर मुंबई को 510 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई की टीम 223 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में असफल साबित हुए । श्रेयस ने पारी में 3 गेंदों पर 2 रन और दूसरी पारी में 79 गेंदों पर 22 रन बनाए। कप्तान सरफराज खान ने पहली पारी में 6 रन बनाए और दूसरी पारी में कोई रन नहीं बनाया। सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाये थे लेकिन चोटिल होने से सेकेण्ड इनिंग में बल्लेबाजी नहीं कर सके।
चोट की गम्भीरता को देखते हुए अभी यह अनिश्चित है कि सूर्यकुमार आगामी दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी। इसी महीने में ही होने वाले अगर दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाते हैं, तो इससे भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी पर काफी ज्यादा निराशा होगा भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद बेक टु बेक न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर 5 टेस्ट मैच भी खेलना तय है सूर्यकुमार ने लास्ट ईयर ही डेब्यू किया था और उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट खेला है। उनका टारगेट दुबारा से टेस्ट क्रिकेट में वापसी था लेकिन यह चोट उनके लिए बड़ा झटका है।
हाल ही में सूर्यकुमार ने टेस्ट टीम में वापसी की मंशा जताई थी। उन्होंने खुद को दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रखा और बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। मैच के दौरान सूर्यकुमार की उंगली में चोट लगी । सूर्यकुमार को यह चोट गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाने पर ही लगा । उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया लेकिन चोट कितनी गंभीर है यह अभी आधिकारिक रूप से पता नहीं चल सका है