JDEJA

हर कोई मेरे जैसा नहीं— टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा बोल गए बड़बोली बात

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार के दिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी टेस्ट मुकाबले में एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जी हां आपको बता दें कि भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा शामिल हो चुके हैं, जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट मैच में 300 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि सबसे कम मुकाबला खेलते हुए 300 विकेट और 3000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। वही इस रिकार्ड को हासिल करने के बाद रवींद्र जडेजा ने कुछ बड़ी बात शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने खास मोमेंट को बताया है। आईए जानते हैं क्या कहा है रविंद्र जडेजा ने।

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा बोल गए बड़बोली बात

रविंद्र जडेजा ने बताया अपने खास पल के बारे में

 

बता दें कि रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद ब्रॉडकास्ट से बात करते हुए बयान दिया है कि, यह पल मेरे लिए बेहद खास है मैं 300 टेस्ट विकेट हासिल कर लिया है। मैं 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और आखिरकार मैं इस मुकाम पर आकर पहुंच गया हूं। खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं और जब भी मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो हमेशा खुश और उत्साहित हो जाता हूं। एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं सफेद गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और हर कोई कहता था कि मैं व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट बनूंगा, लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपने खेल में और सुधार किया जिससे मुझे पिछले कुछ सालों में इसका बहुत फायदा भी मिला है।

JDEJA

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कहा है कि

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए रविंद्र जडेजा ने अपने बल्लेबाजी के ऊपर बात करते हुए कहां है कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो हमेशा खुद को कुछ समय देने और स्थिति को समझने के लिए प्रयास करता रहता हूं मैं गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं और अपने शॉट खेलता हूं। हमने बहुत अच्छे बल्लेबाजी करें हमने जो भी योजना बनाई थी, हमने उनके अनुसार ही बल्लेबाजी करी और हमें उम्मीद है की दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट कर देंगे और आखिरी दिन में बचे हुए खेल को करीब 98 ओवर होने से पहले ही बांग्लादेश के आठ विकेट लेने के बारे में सोचेंगे, और जो भी अगर रन बचता है तो उसे के करने का भी पूरी प्लानिंग रहेगी।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *