भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार के दिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी टेस्ट मुकाबले में एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जी हां आपको बता दें कि भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा शामिल हो चुके हैं, जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट मैच में 300 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि सबसे कम मुकाबला खेलते हुए 300 विकेट और 3000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। वही इस रिकार्ड को हासिल करने के बाद रवींद्र जडेजा ने कुछ बड़ी बात शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने खास मोमेंट को बताया है। आईए जानते हैं क्या कहा है रविंद्र जडेजा ने।
रविंद्र जडेजा ने बताया अपने खास पल के बारे में
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद ब्रॉडकास्ट से बात करते हुए बयान दिया है कि, यह पल मेरे लिए बेहद खास है मैं 300 टेस्ट विकेट हासिल कर लिया है। मैं 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और आखिरकार मैं इस मुकाम पर आकर पहुंच गया हूं। खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं और जब भी मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं तो हमेशा खुश और उत्साहित हो जाता हूं। एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं सफेद गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और हर कोई कहता था कि मैं व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट बनूंगा, लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपने खेल में और सुधार किया जिससे मुझे पिछले कुछ सालों में इसका बहुत फायदा भी मिला है।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कहा है कि
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए रविंद्र जडेजा ने अपने बल्लेबाजी के ऊपर बात करते हुए कहां है कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो हमेशा खुद को कुछ समय देने और स्थिति को समझने के लिए प्रयास करता रहता हूं मैं गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं और अपने शॉट खेलता हूं। हमने बहुत अच्छे बल्लेबाजी करें हमने जो भी योजना बनाई थी, हमने उनके अनुसार ही बल्लेबाजी करी और हमें उम्मीद है की दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट कर देंगे और आखिरी दिन में बचे हुए खेल को करीब 98 ओवर होने से पहले ही बांग्लादेश के आठ विकेट लेने के बारे में सोचेंगे, और जो भी अगर रन बचता है तो उसे के करने का भी पूरी प्लानिंग रहेगी।