पूरी ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह की दीदार

उसके जैसा तीनो फॉर्मेट में कोई नहीं, सिर्फ पोंटिंग ही नहीं, जसप्रीत बुमराह से ये दिग्गज भी इम्प्रेस

हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी पूरे दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। जी हां भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ हर जगह करी जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई महान पूर्व खिलाड़ी भी जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है। आपको बता दे रीकि पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर जमकर तारीफ करी है। उन्होंने वर्तमान समय का सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने भी बुमराह को तीनों फॉर्मेट का सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का दर्जा दिया है।

 

जसप्रीत बुमराह ने BGT में दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के सामने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है। बुमराह ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से इस सीरीज में 13.6 की शानदार औसत से 32 विकेट अपने खाते में जोड़े। वही सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में बुमराह चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाए, वरना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी दूसरे टीम के खिलाड़ी द्वारा एक ही सीरीज में 34 विकेट लेने का रिकॉर्ड बन जाता और 1911 —12 के रिकॉर्ड को चकनाचूर भी कर देते। बुमराह के इस बेहतरीन प्रदर्शन से bgt सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह?

माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह के तारीफों की लगाई झड़ी

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट से बातचीत करते हुए कहा है कि, सीरीज खत्म हो जाने के बाद मैं जसप्रीत बुमराह के बारे में जो सोचा मैं बैठकर उनके प्रदर्शन के बारे में जो सोच रहा था मुझे वास्तव में लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट में अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बने हैं। मैं कई बेहतरीन तेज गेंदबाजों को जानता हूं जैसे कार्टली एंब्रोस, ग्लेन मैकग्रैथ जिन्हें T20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। इसलिए मैं उन लोगों के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन किसी भी व्यक्ति के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना और तीनों फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाना तो वह जसप्रीत बुमराह जैसा ही गेंदबाज हैं। जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया है। यही कारण है कि मुझे वास्तव में लगता है जसप्रीत बुमराह किसी भी परिस्थिति में बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं।

 

बुमराह के चोट पर आयी बड़ी अपडेट 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *