JAY SHAH

सबसे कम उम्र में ICC के चेयर मैन बनते ही जय शाह ने किया बड़ा ऐलान, जो अब तक किसी ने नहीं कर के दिखाया अब वो कर के दिखाने जा रहे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान सचिव के रूप में जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सबसे कम उम्र का अध्यक्ष चुन लिया गया है । शाह इसी साल 1 दिसंबर को वर्तमान अध्यक्ष न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले से पदभार ग्रहण करेंगे।

 

जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

Jay Shah elected unopposed as Independent Chair of ICC

आपको बता दे कि आईसीसी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जय  एकमात्र उम्मीदवार थे। इस पद के लिए कोई भी अन्य उम्मीदवार नहीं होने पर, उन्हें निर्विरोध चुना गया है जो नवंबर में पद भार सम्भालेंगे ।निर्विरोध चुने जाने के बाद जय  ने कहा, ” हमारा लक्ष्य वैश्विक बाजारों में पेश करना महत्वपूर्ण है इसके अलावा क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जय  अब उस लिस्ट में शुमार हो गए है जिसमे जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर शामिल हैं। जय शाह को उनके आईसीसी अध्यक्ष पदोन्नति की उम्मीद की जा रही थी।जय शाह इससे पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया इसके बाद अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई सचिव के रूप में निर्विरोध चुने गए। 2021 से, वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं।

 शाह की योग्यता क्या है?

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया. यह अमित शाह के पुत्र है और हाल ही में यह BCCI के अध्यक्ष थे

जय शाह के सबसे कम उम्र में ICC के चेयर मैन बनने पर सभी सेलिब्रिटी बधाई और शुभकामनाये दी है क्या आप इस फैसले से खुश है यदि हाँ तो उन्हें बधाई सन्देश भेजे यदि नहीं तो किसे बनना चाहिए था आपके हिसाब से चेयर मैन ?

 

अपनी राय यहाँ दें 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *