वर्तमान समय में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दूसरा टेस्ट मैच गाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले का आज दूसरा दिन चल रहा है जिसमें श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस ने अपने बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। वही मेंडिस ने शतक लगाते हैं इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।
कमिंदु मेंडिस ने तोड़ा इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज का रिकॉर्ड
आपको बता दे की श्रीलंका के कमेन्दु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 130 से भी अधिक रन बनाकर नाबाद पारी खेल रहे हैं। वहीं इससे पहले वाले टेस्ट में भी मेंडिस ने शानदार शतक लगाया था। बता दे कि उन्होंने पहली पारी में 173 गेंद में 114 रन बनाए थे और इस पारी में 11 चौके लगाए थे। वहीं दूसरी पारी में मेंडिस ने 12 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने मात्र 11 रन ही बनाया। वही आपको बता दें की कामिंदू मेंडिस टेस्ट मैच में 13 परियों के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस साल टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम
1. कमिंदु मेंडिस ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले इस साल में पहले नंबर में आते हैं। बता देगी मेंडिस ने इस साल कुल 5 शतक लगाए हैं।
2. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट आते हैं जो कि उन्होंने इस साल टेस्ट मैच में कुल 4 शतक लगाया है।
3. इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं ओली पोप, शुभमन गिल और केन विलियमसन है इन तीनों बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट मुकाबले में तीन तीन शतक लगाए हुए हैं।