टीम इंडिया के लिए रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को नए आइसीसी टेस्ट रैंकिंग से बाहर कर दिया गया है .न्यूजीलैंड के विरुद्ध घर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में कोहली के खराब प्रदर्शनके कारण उन्जे टॉप 20 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं .साल 2014 के बाद ऐसा पहली बार कोहली के साथ हुआ है कि जब वह टॉप 20 खिलाड़ियों की लिस्ट में से बाहर हुए है. हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट मैच की सीरीज में वह केवल 93 ही रन बना पाए थे जिसमें 70 रन का उच्चतम स्कोर रहा है
विराट कोहली को लगा करारा झटका रोहित को भी हुआ भारी नुकसान
विराट कोहली के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी से बिल्कुल नाकाम साबित हुए थे. दोनों ही दिग्गज खिलाडी न्यूजीलैंड के स्पिनर को अपना सस्ते में विकेट देकर के पैवेलियन लौट गए थे . टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने भारत को उसके घरेलू मैदान में सीरीज क्लीन स्वीप किया है . भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी रन नहीं बन रहे है थे इसका नुकसान उन्हें हुआ जिस कारण वह 2 स्थान नीचे खिसक कर 26 में पायदान पर पहुंच गए हैं
आईसीसी की ताजा रैंकिंग
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट सबसे ऊपर टॉप पर है उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर दोहरा शतक लगाया था रूट के बाद कैन विलियमसन और हैरी ब्रुक है भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक स्थान खिसक कर चौथे स्थान पर आ गये है विकेटकीपर बल्लेबाज पन्त को पांच स्थान का फायदा हुआ है वह छठे स्थान पर मौजूद हो है शुभमन गिल 16वें स्थान पर मौजूद है
टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ताजा रैंकिंग में दो स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर मौजूद है . वहीं एक अन्य सीनियर स्पिनर खिलाड़ी अश्विन पांचवें स्थान पर मौजूद है जडेजा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 10 विकेट लिया था . वाशिंगटन सुंदर भी सातवें स्थान से सुधार करके ४६वे स्थान पर पहुंच गये है जबकि एजाज पटेल 22वें स्थान पर मौजूद हो गए है