क्रिकेट न्यूज: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । सभी टीमें 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच अचानक से न्यूजीलैंड के स्टार दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा करके हर किसी को चौंका दिया ह। . इस दिग्गज ओपनर खिलाड़ी ने 14 साल तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में अपना सेवा दिया है। ओपनर खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने एक भावुक भाषण के साथ अपने संन्यास का ऐलान का करके करियर पर विराम लगा दिया है।
मार्टिन गुप्टिल का संन्यास लेने का पल बेहद ही भावुक रहा. संन्यास लेने के बाद उन्होंने कहा कि “एक युवा के तौर पर न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेल मेरा हमेशा से सपना था”। मैं अपनी टीम के लिए 367 मैच खेलकर अपने आप को खुदकिस्मत समझता हूं। इन सभी पलों को सजो करके रखूंगा जिसमें मैं महान लोगों के साथ क्रिकेट खेल का आनंद लिया था।
मार्टिन गुप्टिल क्रिकेट न्यूज : आखिर क्यों लिए सन्यास
मार्टिन गुप्टिल ने आगे बताया कि कई बरसों से अपनी टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा । खासतौर से मार्क ओ डोनेल को जिन्होंने अंदर-19 में मुझे कोचिंग सेवा दी थी और मेरी क्रिकेट करियर को हमेशा समर्थन करते थे और मेरे लिए ज्ञान बढ़ाते थे.। मै अपने मैनेजर लीन को भी मैं स्पेशल धन्यवाद कहूंगा जो परदे के पीछे से मुझे कभी भी अनदेखा नहीं किया. मैं सभी स्टाफ सहयोगियो का आभार व्यक्त करता हूं
आपको बता दे कि साल 2009 में न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट पर मार्टिन गुप्टिल ने डेब्यू किया था. पहले ही वनडे में शतक ठोक कर के उन्होंने यादगार बनाया.। साल 2022 में उन्होंने आखिरी मैच खेला था. वनडे वर्ल्ड कप 2015 में इस खिलाडी ने संभाल डबल सेंचुरी भी लगाई थी. उन्होंने 47 टेस्ट मैच में 2586 रन,198 वनडे मैच में 7346 और 122 T20 मैच में 3531 रन बनाए हैं.
मार्टिन गुप्टिल साल 2019 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट फैंस को गहरा जख्म देने का काम किया था.। वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रन आउट कराकर उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। इस मैच के बाद धोनी कभी भी क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए और संन्यास ले लिया था.
सभी क्रिकेट न्यूज एक सेकंड मे देखें