पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजो में से एक रहे मोहम्मद आमिर अपने ख़राब दौर से इन दिनों गुजर रहे हैं। हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया, यहां तक कि यूएसए जैसी टीम के खिलाफ भी संघर्ष करते देखे गए थे । इन दिनों तो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में उनकी खराब फॉर्म जारी है।कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक बेहद ही रोमांचक मैच में, आमिर ने आखिरी ओवर में 18 रन दिए, जिससे उनकी टीम हार गई।
वेस्टइंडीस में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में एक बहुत ही रोमांचक मैच दर्शको को देखने को मिला । लीग का दूसरा मैच ही एंटीगुआ में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच हुआ था ।तेज गेंदबाज आमिर के अंतिम ओवर के दौरान मैदान में एक नाटकीय घटना घटी, जिसने सभी क्रिकेट फेन्स को हे को चौंका दिया। इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे
कप्तान ड्वेन प्रीटोरियस ने आमिर की जोरदार गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर लंबा छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। आमिर ने उस ओवर में कुल 18 रन दिए, जिसमें छ गेंदों का 0, 4, 4, 0, 4, 6 इसी क्रम में पिटाई कर दिया । यह एकमात्र ऐसा ओवर नहीं था जिसमें आमिर महंगे रहे; उन्होंने 18वें ओवर में भी 18 रन दिए थे, जिसमें रोमारियो शेफर्ड ने उनकी जमकर पिटाई की थी।
WHAT A GAME, WHAT A FINISH! #CPL #CPL24 #ABFvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/G0xGKbE4Ns
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2024
आपको बता दें कि गुयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्गेंणय किया था । एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने पुरे 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। फखर जमान और इमाद वसीम दोनों ने 40 रन बनाए और कोफी जेम्स ने 37 रन जोड़े। गुयाना के लिए गुडाकेश मोटी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए शाई होप ने 41 रन, रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 20 रन और शिमरोन हेटमायर ने 19 रन बनाए। आखिरी ओवर में मोहम्मद आमिर को आउट करके अपनी टीम को जीत दिलाने वाले ड्वेन प्रीटोरियस 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।