NZ VS AFG : उत्तर प्रदेश के नॉएडा में खेले जाने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच गीली आउटफील्ड के कारण केंसल कर दिया गया । नोएडा क्रिकेट ग्राउंड के द्वारा इस तरीके का बदइन्तजामी के कारण अब भारी आलोचना का सामना करन पड़ रहा है। यहाँ तक की इन्टरनेशनल मैच में गीले आउटफील्ड को सुखाने के लिए बिजली के पंखे का प्रयोग हो रहा था , तमाम प्रयासों के बाद भी दूसरे दिन खेल शुरू नहीं हो सका। स्टेडियम की दुर्व्यवस्था को देखने के बाद अफगानिस्तान टीम ने भविष्य में दुबारा यहाँ कभी भी खेलने से इंकार कर दिया है ।
आपको बता दें कि , भारत अफगानिस्तान के घरेलू मैचों की मेजबानी कर रहा है। हालांकि,BCCI ने ही ग्रेटर नोएडा क्रिकेट ग्राउंड को आयोजन स्थल के रूप में यह जगह दिया था । ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले इस स्टेडियम में बारिश के पानी की निकासी का स्थायी उपाय नहीं किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि साल 2017 के बाद से ही BCCI ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला गया है। अब विश्व क्रिकेट में ही इस दुर्व्यवस्था की जमकर आलोचना हो रही है कि अफगानिस्तान को ऐसा स्टेडियम दिया गया जिसकी किसी को जरूरत नहीं पड़ने वाली थी
NZ VS AFG स्टेडियम में इंतजाम देख अफगानिस्तान के कोच को आया गुस्सा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “हम इस स्टेडियम में दुबारा कभी वापस नहीं आएंगे। टीम के सभी खिलाड़ी भी सुविधाओं से बेहद नाखुश हैं। मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।] विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होने के बावजूद आईसीसी से संबद्ध टूर्नामेंट है।”