PAK vs BAN: घर में ही पाकिस्तान की कटी नाक, बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में भी दिखाये दिन में तारे

PAK vs BAN: घर में ही पाकिस्तान की कटी नाक, बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में भी दिखाये दिन में तारे

दो पड़ोसी देश यानि की बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान की धरती पर रावलपिंडी में खेला गया। हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर हराया था। दुसरे टेस्ट मैच में अपने जोरदार वापसी करने और अपना सम्मान बचाने की उम्मीद कर रहे पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में फिर हार का सामना करना पड़ा। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरे मैच की पाकिस्तान पहली पारी में 274 रन पर ऑलआउट हो गया।इसके उत्तर में बांग्लादेश की टीम ने 262 रन बनाए। पाकिस्तान को दूसरी पारी में संघर्ष करना पड़ा और वह केवल 185 रन ही बना सका, जिसे बांग्लादेश ने पांचवें दिन आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया।PAK vs BAN 2024, PAK vs BAN 2nd Test Match Report, August 30 - September  03, 2024 - Bangladesh brush aside Pakistan in historic 2-0 sweep

बांग्लादेश की टीम से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 274 रन बनाए, जिसमें सिर्फ़ तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। कप्तान शान मसूद ने 57 रन बनाए, जबकि सैम अयूब ने 52 रन बनाए। बाकी टीम के सभी स्टार बल्लेबाज़ फिर से विफल रहे, बाबर आज़म ने 31 रन और रिज़वान ने 29 रन बनाए। आखिरी के बल्लेबाजो में से केवल आगा सलमान ने 54 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाया। बांग्लादेश को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ अपना दबाव बनाए नहीं रख पाए।

PAK vs BAN: घर में ही पाकिस्तान की कटी नाक

बांग्लादेश ने 26 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद मेहदी हसन मिराज और लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बचाया। लिटन दास ने 138 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। लिटन दास ने अपनी टीम की कमान संभालने का प्रयास किया था ।

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Day 3 HIGHLIGHTS - News18

पाकिस्तान को सिर्फ़ 12 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी स्टार खिलाड़ी विफल रहे, कप्तान मसूद ने 28 रन और बाबर आज़म ने 11 रन बनाए। मोहम्मद रिज़वान ने 43 रन और आगा सलमान ने 47 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान 172 रन के कुल स्कोर तक पहुँच पाया।बांग्लादेश ने पांचवें दिन आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट खोकर 185 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया।

जाने और भी 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *