IPL

IPL 2025: गलती हो तो ऐसी, पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को गलती से किया था शामिल, अब बन गए हैं टीम का कोहिनूर, रिटेन किए जाने पर कहा अब दिखाऊंगा असली रूप

IPL 2025: आपको बता दे पंजाब किंग अपने अगले सीजन आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। जी हां पंजाब किंग्स ने अपने 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जिसमें आपको बता दें सबसे पहला नाम शशांक सिंह का आता है। जी हां इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटन कर लिया है। लेकिन आपको बता दें शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने अपने टीम में गलती से शामिल कर लिया था, जो कि आगे जाकर उन्हें फायदा ही फायदा हुआ।

गलती से कर लिया था शामिल अब टीम के बन गए हैं पसंदीदा खिलाड़ी

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग साल 2024 के नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने एक गलती कर दी थी। जी हां पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी यानी कि जिसने कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो उन्होंने शशांक सिंह को 20 लख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन फिर दावा किया कि उनसे एक गलती हो गई, क्योंकि वह शशांक सिंह के जगह पर किसी और खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे। लेकिन यह गलती उन्हें बिल्कुल भी भारी नहीं पड़ी, बल्कि शशांक सिंह अब पंजाब किंग्स के लिए कोहिनूर बनके शामिल हो चुके हैं।IPL: पंजाब किंग्स ने जिस खिलाड़ी को रिटेन किया, उसने कहा- अब मैं दिखाउंगा  कि... - News18 हिंदी

IPL 2025 में पंजाब किंग्स में रिटेन किए जाने पर टीम को कहा दिल से धन्यवाद और कहा 

 

आपको बता दे कि शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए रिटन हो चुके हैं। जी हां शशांक सिंह अभी अनकैप्ड खिलाड़ि के रूप में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं। जी हां वही रिटन किए जाने पर शशांक सिंह अपने टीम फ्रेंचाइजी को कहां है, कि मैं हमेशा आभारी रहूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से एक मौका और दिया है और मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है। उन्होंने जो मुझे मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा हमेशा के लिए आभारी रहूंगा और अब मेरा काम यह है कि मैं उन्हें और भी सही साबित करुंगा।

पिछले सीजन बल्लेबाजी से मचाया था आतंक

आपको बता दें कि शशांक सिंह छत्तीसगढ़ से आते हैं और उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में खतरनाक बल्लेबाजी का रूप दिखाया था। जी हां शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स टीम के तरफ से खेलते हुए हर एक टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके दिखाया। जिसके कारण से सभी लोग शशांक सिंह के फैन बन चुके हैं। वही एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रन का लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब किंग्स ने आसानी से पार कर लिया था। उसमें जॉनी बेयरस्टो के अलावा शशांक सिंह का बल्ला भी जमकर गरजा था।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *