इंगलेंड मे खेले जा रहे द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2024 में वेस्टइंडीज के टी20 स्टार कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाकर एक बार फिर से क्रिकेट जगत मे सनसनी फैला दी है । सदर्न टीम की ओर से खेलते हुए पोलार्ड की दमदार बल्लेबाजी ने उनकी टीम को ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ 100 गेंदों में 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। सदर्न ब्रेव के 78 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद टीम संघर्ष कर रहे थी , लेकिन पोलार्ड ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खेल को पलट दिया। वह ऐसा करने वाले कुछ बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं।
पोलार्ड शुरुआत में 14 गेंदों पर 6 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों में खेल बदल दिया। उन्होंने पहला छक्का मिड-विकेट पर, अगले दो लॉन्ग-ऑफ पर, चौथा फिर मिड-विकेट पर और पांचवां लॉन्ग-ऑफ पर लगाया पोलार्ड के सन्यास लेने के बाद इस तरीके के विस्फोटक प्रदर्शन के सभी को हैरत मे डाल दिया हैं। हाल ही में आईपीएल से भी उन्होने सन्यास ले लिया था । पोलार्ड आईपीएल मे मुंबई इंडियन टीम के सदस्य के रूप मे भी खेल चुके है । फिलहाल वह मुंबई टीम के मैंनजमेंट टीम का हिस्सा भी है पोलार्ड का यह विस्फोटक रूप देख कर के लोगो को युवराज सिंह और यश दयाल के खिलाफ रिंकू सिंह द्वारा किए गए ऐसे ही कारनामे का याद ताजा हो गया
राशीद खान के एक ओवर मे 5 लगातार छक्के जड़ पोलार्ड ने मचायी तबाही
लगातार पांच छक्के लगाने वाले अन्य खिलाड़ियों में पोलार्ड वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन और यूएसए के जसकरन मल्होत्रा की लिस्ट मे शामिल हो गए हैं। इस जीत के साथ, द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2024 में सदर्न ब्रेव ने तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ट्रेंट रॉकेट्स चार अंकों से पीछे चौथे स्थान पर है। पोलार्ड की मैच जिताऊ पारी ने टी20 के खेल में उनके एक और विस्फोटक पारी को जोड़ दिया है ।