दिल्ली में इन दिनों खेले जा रहे प्रीमियर लीग टी20 में युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने अपने बल्ले से एक ओवर में 6 छक्के जड़े। दोनों ही टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से ओपनिंग करने वाले प्रियांश ने मनन भारद्वाज द्वारा फेंके गए 12वें ओवर की हर गेंद पर छक्का जड़ा।
प्रियांश आर्य ने बाएं हाथ के स्पिनर मनन भारद्वाज के खिलाफ सभी छक्के जड़े।ओवर का पहला छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर मारा । इसके तुरंत बाद ही उन्होंने लगातार लॉन्ग ऑन की तरफ लगातार तीन छक्के जड़े। पांचवीं गेंद पर प्रियांश ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शानदार रूप से जड़ा। उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक और छक्का जड़कर ओवर खत्म किया और एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा कर दिखाया।
लगातार 6 छक्के जड़ने से पहले प्रियांश 31 गेंदों पर 58 रन पर थे। इसके बाद धुंआधार छक्के जड़ने के बाद उन्होंने 37 गेंदों पर 94 रन बनाए।बाकी के अगले तीन गेंदों पर सम्हल कर खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। प्रियांश 50 गेंदों पर 120 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट सिद्धार्थ सोलंकी ने लिया। अपनी पारी में 23 वर्षीय ओपनर ने 10 चौके और 10 छक्के लगाए। यह लीग में प्रियांश का अब तक का लगाया गे दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने 26 अगस्त को ओल्ड दिल्ली 6 के खिलाफ शतक मारा था।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली ने 5 विकेट पर 308 रन बनाए। प्रियांश के अलावा आयुष बदोनी ने 55 गेंदों पर 8 चौके और 19 छक्के लगाते हुए शानदार तेज तर्रार 165 रनों की पारी खेली। इस मैच में कप्तान बदोनी और प्रियांश के मध्य दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ 286 रनों की साझेदारी देखने को मिली ।