Reliance Jio युवाओ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक है, जिसके लगभग 480 मिलियन उपयोगकर्ता हैं। जियो ने भारत में इंटरनेट के इस्तेमाल में जबरजस्त तरीके से क्रांति ला दी है। जियो के लॉन्च होने के बाद, कई लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया । जियो के मालिक नम्बर एक बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हैं।
Reliance Jio
हाल ही में मुकेश अंबानी ने एक ऐसा Jio प्लान पेश किया है जिससे कि Airtel और Vodafone-Idea को संघर्ष करना पड़ सकता है आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
जियो ने अब अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान ऑफर कर दिया है, जिनमें से प्रत्येक में कई फायदे हैं। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट प्लान को यूज कर सकते है
अगर आप Jio के पोर्टफोलियो को करीब से देखेंगे तो आपको एक ऐसा प्लान दिख सकता है जो किसी भी यूजर्स को हैरान कर देगा।75 रूपये महीने में यह प्लान करीब 3 रूपये में प्रतिदिन में कई फायदे देता है इस प्लान की वैधता 23 दिनों की है, यानी यूजर को करीब 3रूपये में एक दिन की सर्विस मिलती है।
यूजर को इस प्लान में कुल 2.5 जीबी डेटा के अलावा 100 एमबी और 200 एमबी अतिरिक्त मिलता है। साथ ही साथ पूरी वैधता अवधि के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 एसएमएस भी शामिल हैं।
इसके अलावा यूजर को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के फ्री सब्सक्रिप्शन समेत दूसरे फायदे भी मिलते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाला बात यह है यह प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।