ऋषभ पंत VS ट्रैविस हेड : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा था टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच को 184 रनों से जीत लिया है टीम इंडिया की शुरुआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही और तीन विकेट बहुत जल्दी-जल्दी खो दिए थे
इसके बाद जायसवाल और पंत ने टीम इंडिया के पारी को संभाला और 88 रनों के मजबूत दिख रही जोड़ी क़ो तोड़ने के लिए कमीन्स ने ट्रेवीस हेड को गेंदबाजी थमाया. कमिंस को सामने देख पंत ने सामने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन कैच आउट हो गए. पंत का विकेट लेकर के हेड पूरी तरीके से अश्लील जश्न मे डूब गए उन्होंने सेलिब्रेशन में गलत तरीके से असली इशारा किया जिससे कि क्रिकेट फैंस देखकर सोशल मीडिया में गुस्सा हो रहे हैं.
आपको बता दे कि ट्रेवस हेड को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ऋषभ पंत ने जोर से बल्ला चलाया था लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण वह मिचेल मार्श के सीधे हाथों में चला गया. पंत ने 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए पंत का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी जोश में आ गई थी पूरी टीम को जश्न मना रही थी लेकिन टीम के आल राउंडर हेड ने पंत का विकेट लेने का जश्न गलत तरीके से मनाया है हेड ने गलत तरीके से अश्लील इशारा किया जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस नाराज हो गए है हेड का यह वीडियो बहुत तेज से मीडिया पर वायरल हो रहा है
ऋषभ पंत का विकेट लेकर ट्रैविस हेड ने जश्न मनाते हुए किया अश्लील इशारा
अपनी दूसरी पारी में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रन पर आउट हो गई। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य आया। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए।
Stupid stupid…. Sunil Gavaskar
And Travis Head celebration 😂 #INDvsAUS pic.twitter.com/Tt0xG0gTXu— Junaid (@ccricket713) December 30, 2024