एक लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा के कप्तानी में न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू सीरीज में बुरी तरह हर का सामना करना पड़ा है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने तीन मैचो की सीरीज में भारतीय टीम को बुरी तरीके से क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 25 रनों से बुरी तरह से मात दिया है
आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजी लेंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन बल्लेबाजों के खराब खेल के कारण भारतीय टीम यह मैच 25 रनों से हार गयी . पूरी भारतीय टीम 121 रन पर ही ऑल आउट हो थी इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम में 3 -0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड के इस जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल थे जिन्होंने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते 6 विकेट लिए थे. एजाज ने इससे पहले पहली पारी में भी 5 विकेट पहले में लिए थे
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था इसके जवाब में भारत की टीम ने भी 263 रन बनाए थे यानी पहली इंडियन टीम को इस पारी में 28 रनों की लीड मिली थी फिर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 176 रन के आउट होने से भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला था . भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए इस मैच में 10 विकेट लिए थे
रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायर…’,
सीरीज गवाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे ज्यादा खेल प्रेमियों के निशाने पर दिखाई दे रहे हैं . रोहित शर्मा के फैसले पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर भडास निकाला है . ज्यादातर फैन्स ने रोहित और कोहली को अब क्रिकेट से संन्यास लेने की राय भी दे डाला हैआइये जानते हैं किसने क्या सोशल मीडिया पर लिखा है
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यहां तक लिखा है कि हम चाहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब क्रिकेट से संन्यास ले ले . वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने यह भी पूछा है कि कोहली और रोहित को रिटायर ले लेना चाहिए ? इस सीरीज में रोहित ने 6 पारी खेलते हुए मात्र 91 रन बनाये वहीं दूसरी पूर्व कप्तान कोहली ने भी 6 मैच खेलते हुए 93 रन बनाए