भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के इकलौते बेटे हैरी सिंह इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं . उनका चर्चा में रहने का कारण इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम लंकाशायर के लिए पर्दापण है , हैरीसिंह ने समरसेट के विरुद्ध लंकाशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में अपना पदार्पण किया है . वह अपने पहले मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके . , हैरीसिंह के पहले ही मैच में 140 रन के मामूली स्कोर पर ही उनकी टीम लंकाशायर ढेर हो थी. जिसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए हैरी सिंह सात रन पर आउट हो गए वही दूसरी पारी में भी उन्होंने 142 गेंद हुए 31 रन ही बना पाए
आरपी सिंह के बेटे ने इंग्लैंड की इस टीम के लिए किया डेब्यू
लंकाशायर की ओर से अब तक 8 मैच खेलते हुए वह कुछ खास खेल दिखा नहीं पाए है . उन्होंने 24 जुलाई को लंकाशायर टीम में से पदार्पण किया था . उनके लिस्ट ए क्रिकेट में 25 रनों की अधिकतम स्कोर बने है .गेंदबाजी करते हुए भी अभी तक एक विकेट ही ले पाए हैंआपको बता दे कि हाल में खेले गए इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच में भी हैरी सिंह मैदान में फील्डिंग करते हुए नजर आए थे . श्रीलंका के बल्लेबाजी के दौरान वह सब्सीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए थे.
हैरी सिंह के पिता आरपी सिंह साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने दो वनडे मैच खेले थे . वह कपिल देव के साथ तेज गेंदबाजी किया करते थे . आरपी सिंह अपने आखिरी इंटरनेशनल में जोन्स का विकेट भी झटका है . साल 1990 में वह इंग्लैंड गए और वही के निवासी बन गए . तब से ही उन्होंने इंग्लैंड में युवा खिलाड़ीयो कोचिंग की सेवा शुरू कर दिया था