सचिन तेंदुलकर के अविश्वसनीय रिकॉर्ड : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में जो नाम बनाया है वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा नहीं बनाया जा सकता। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और उन्होंने अपने बल्लेबाजी से दुनिया के सभी मैदाने में झंडा गड़ा है। यही कारण है सचिन तेंदुलकर को दुनिया के महान बल्लेबाजों में से नंबर एक माना जाता है।
आपको बता दे सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 15 नवंबर 1989 को किया था, उस समय उनकी उम्र 16 साल थी और सचिन ने अपना पहला मुकाबला कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वही आपको बता दे 24 साल के लंबे और महान करियर खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर को भारतीय सरकार द्वारा भारत रत्न का अवार्ड भी दिया गया है। सचिन तेंदुलकर एकमात्र से खिलाड़ी है जिनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया हो। वही आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के ऐसे अविश्वसनीय रिकॉर्ड जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा नहीं तोड़ा गया हो। सचिन की संन्यास लेने की 11 साल बाद में कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं भटकता है।
सचिन तेंदुलकर के अविश्वसनीय रिकॉर्ड जिसे तोड़ना किसी के बस की बात नहीं
.. टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम डर जाए आपको बता दे सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 15921 रन बनाया है वही सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के कोई भी खिलाड़ी आगे पीछे भी नहीं भटकता है।
.. सबसे अधिक टेस्ट मुकाबले खेलना जी हां सचिन तेंदुलकर ने पूरे 200 टेस्ट मुकाबले अपने करियर में खेले हैं और वह दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे अधिक टेस्ट मुकाबला खेला है आपको बता दो उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 1989 कराची पाकिस्तान में शुरुआत करी थी वही अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
.. एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 65.31 की औसत से 1894 वनडे में रन बनाए थे। जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वही 1998 के साल में सचिन तेंदुलकर ने कुल 9 शतक लगाए थे।
.. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाया है। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं। बता दे सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बनाए है। इसीलिए सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है और इस रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी शायद ही तोड़ पाए।