घर से बाहर गाड़ी खड़ी करने वालों के लिए बुरी खबर  

UP News: गलती से भी रात में सड़क पर गाड़ी खड़ी कीये तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना, जान ले बड़ी खबर

UP News: रात में सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने वालों की खबर यूपी की योगी सरकार लेने वाली है .रात में मुफ्त में गाड़ी पर करने वालों को अब उत्तर प्रदेश की सरकार शुल्क वसूलने की तैयारी में लग चुकी है .उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग ने अब रात में पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्था को लागू करने का कोशिश कर रही है . इस योजना के अंतर्गत सार्वजनिक सड़क पर रात में पार्किंग का फीस वसूला जाएगा . एक रात की पार्किंग के फीस ₹100 साप्ताहिक 300 महीने के एक साल का 1000 फीस भरने होंगे . यदि बिना परमिट के आप रात में पार्क करते है तो आपसे तीन गुना शुल्क अर्थ दंड के रुपए लिया जाएगा

UP News: परमिट नहीं तो लिया जाएगा 3 गुना शुल्क

SADAK PAR GADI UP News:

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास अधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग में आने वाले सुझाव और सभी तरह के आपत्ति का निस्तारण करने के बाद पार्किंग नीति की व्यवस्था बनाई जायेगी. उत्तर प्रदेश में कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस नीति को उत्तर प्रदेश के पूरे राज्य में लागू किया जाएगा . इस योजना के अंतर्गत प्रमुख नगर सचिव के ईमेल पर अपने आपत्तियां या सुझाव सरकार को भेज सकते हैं

आपको बता दे कि शहरी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के पार्किंग कोई विशेष विशेष व्यवस्था न होने के कारण सभी नगर निगम के ठेकेदार अपने हिसाब से मनमानी वसूली करते हैं. इस तरीके से अवैध पार्किंग एक व्यवसाय का रूप ले चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने सार्वजानिक क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था बनाए रखने के लिए नीति लाने का आदेश सभी को दिया. इसी के आधार पर नई पार्किंग नीति उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा .इस नीति के आने से नगर निकायों की आय में भी जबरदस्त इशफा होने का अनुमान है .नगर निगम में बड़े पार्किंग ठेकेदार आप अपनी बड़ी कंपनियां इसमें टेंडर भी डाल सकते में सक्षम होंगे

पार्किंग शुल्क की नए रेट ( प्रस्तावित)

दो घंटे की दरें:
* दोपहिया वाहन: 50 रुपये

* चार पहिया वाहन: 100 रुपये

एक घंटे की दरें:
* दोपहिया वाहन: 57 रुपये

* चार पहिया वाहन: 120 रुपये

दैनिक दरें:
* दोपहिया वाहन: 855 रुपये

* चार पहिया वाहन: 1800 रुपये

10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में:

दो घंटे की दरें:
* दोपहिया वाहन: 50 रुपये

* चार पहिया वाहन: 100 रुपये

एक घंटे की दरें:
* दोपहिया वाहन: 57 रुपये

* चार पहिया वाहन: 120 रुपये

दैनिक दरें:
* दोपहिया वाहन: 855 रुपये

* चार पहिया वाहन: 1800 रुपये

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में:

दो घंटे की दरें:
* दोपहिया वाहन: 30 रुपये

* चार पहिया वाहन: 60 रुपये

एक घंटे की दरें:
* दोपहिया वाहन: 40 रुपये

* चार पहिया वाहन: 80 रुपये

दैनिक दरें:
* दोपहिया वाहन: 600 रुपये

* चार पहिया वाहन: 1200 रुपये

UP के और भी NEWS जानने के लिए क्लिक करें 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *