सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग: क्रिकेट की दुनिया में पिता और पुत्र के कई जोड़ी अब तक खेल चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम में सुनील गावस्कर और उनके पुत्र रोहन गावस्कर के अलावा योगराज सिंह और युवराज सिंह की जोड़ी भारतीय क्रिकेट में धूम मचा चुकी है .अब हाल ही में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सिंह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहचान बनाने में लग गए हैं.
सहवाग के बेटे आर्य वीर का चयन
विस्फोटक बल्लेबाज के बेटे आर्यवीर सिंह सहवाग का चयन 2024 25 घरेलू सीजन के लिए वीनू मांकड ट्राफी में किया गया . दिल्ली अंडर-19 टीम में प्रणव पंत को कप्तानी दी गई है वहीं उप कप्तानी के लिए सार्थक रे का चयन किया गया है .दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस को बताया कि चयनित होने वाले खिलाड़ियों को २९ सितम्बर को 9:00 बजे शिवाजी ग्राउंड पर बुलाया गया है. सहवाग के पुत्र आर्यवीर पहले भी अंदर-1६ में शानदार क्रिकेट खेला था.
आपको बता दे वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए कई सालों तक तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला था . वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक जाने वाले एकमात्र बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाए हुए है . उन्होंने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का प्रमुख हिस्सा भी रहे. उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 8586 रन बनाये . इसके अलावा 291 वनडे मैच खेलते हुए 8273 रन बनाया हुआ है सहवाग का इंटरनैशनल क्रिकेट में 38 शतक हैं
दिल्ली अंडर-19 टीम वीनू मांकड ट्राफी के लिए :
प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक रे (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, अतुल्य पांडे, दक्ष द्राल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार चुंबक, अमन चौधरी, शांतनु यादव, शुभम दुबे, दिव्यांश रावत, उधव मोहन, लक्ष्मण, परीक्षित सहरावत