सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत लोगों को ऐसी ऐसी चीजें करवा रही है, जो शायद उन्होंने पहले कभी करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा। आजकल लोगों को जहां मौका मिल रहा है, वो वहां डांस करना चालू कर दे रहे हैं। घर में, बालकनी में, छत पर, रोड पर, स्कूल-कॉलेज में, पर अब तो हद ही हो गई! ऐसे ही एक लड़की जिसका नाम सीमा कन्नौजिया है भीड़भाड़ वाले रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करती जिसके वजह से मौजूद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता । अब उसका एक वीडियो सामने आया जिसमे वो माफी मांगते हुए नजर आ रही हैं।
आरपीएफ ने सिखाया सबक :
पिछले कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सीमा कन्नौजिया नाम की लड़की का डांस वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बेसुध होकर डांस कर रही थी और प्लेटफॉर्म पर आने जाने वाले लोगों को परेशान करते हुए दिख रही थी। इसी वजह से इस पर अब मुंबई RPF ने कार्रवाई की है। जिसके बाद सीमा अब एक वीडियो में अपने बर्ताव के लिए माफी मांग रही हैं और साथ ही लोगों से अपील करती है कि रेलवे स्टेशनों पर रील न बनाएं ये कानूनी अपराध है।मुंबई आरपीएफ का ये कदम वाकई सराहनीय है।
पब्लिक प्लेस पर सीमा कन्नौजिया को वीडियो बनाना पड़ेगा महंगा :
Saying Sorry for the #Nautanki at CSMT Railway Platform. https://t.co/kOLYFr0vYZ pic.twitter.com/E0Rqsng5Mx
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) December 15, 2023
सीमा कन्नौजिया के खिलाफ आरपीएफ वालों ने एक्शन लेकर अच्छा सबक सिखाया है। इस तरह लोगों में डर बना रहेगा और इस तरह की हरकतें करने से घबराएंगे। अक्सर लोग अपने राइट्स का गलत इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे बाकी लोगों को असुविधा होती है। लोगो में ये सहूलियत होनी चाहिए की उनके वजह से दूसरे लोगों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। फिलहाल इस वीडियो पर लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं और साथ ही आरपीएफ वालों के इस कदम को सराहा है।