TRAI न्यूज: यदि आप मोबाइल में किसी भी सिम का प्रयोग कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर सामने आ रही है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल कम्पनियों को अहम बदलाव करने का आदेश दिया है . जिससे अब उपभोक्ता इस बदलाव के तहत अब अपने एरिया में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है वह आसानी से जान सकेगा . भारतीय दूरसंचार अधिनियम ट्राई ने जिओ, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनल को इस नियम लागू करने के लिए सख्त आदेश दिया है.
न्यूज के मुताबिक Jio, Airtel, VI, BSNL कंपनियों को TRAI ने दिया आदेश
नए नियम के मुताबिक किसी भी एरिया में 5G अगर नेटवर्क आ रहा है तो यह जरूरी नहीं होता है कि हर जगह 5G नेटवर्क मिले लेकिन लोकेशन चेंज होने के साथ नेटवर्क भी चेंज होता रहता है . इसलिए अब नए नियम के लागू होने से कंपनी जगह के हिसाब से अपना नेटवर्क में बदलाव करेगी . इसके बाद से आपको मोबाईल इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतनी होगीआपको बता दे कि फेक कॉल से की फजियत होने के बाद ट्राई ने यह नए कदम उठाने का आदेश दिया है . कई कम्पनियां लोकल नंबर से फेक प्रमोशन करना शुरू कर देती है इसलिए ऐसे कॉल को अब स्पेन लिस्ट में डाल दिया जाएगा
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने वेबसाइट पर यह जानकारी साझा करने को कहा है कि जिससे की यूजर को पता चल सके उसके एरिया में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है. इसका सीधा मतलब है कि यदि यूजर अपने एरिया में अगर चेक करना चाहे कि जिओ का 5G नेटवर्क है या नहीं वह आप सीधे वेबसाइट से पता कर सकता है . अपना लोकेशन दर्ज करने के बाद आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं