मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 235 रन ही बना सकी, जिसमें भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए।
जवाब में भारत ने बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन का शुरुआती सेशन भारत के लिए अच्छा रहा। न्यूजीलैंड ने इस सत्र में 3 विकेट खोते हुए 92 रन बनाए थे।
जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने 2 और आकाशदीप ने 1 विकेट लिया। लंच के बाद जडेजा ने विल यंग (71) को आउट करके भारत को चौथी सफलता दिलाई और इसके तुरंत बाद ब्लंडल को भी चलता किया। जडेजा ने अपने 53वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड किया और फिर टी-ब्रेक के बाद ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी को 235 रनों पर समेट दिया।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को शामिल किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में मौका मिला है। हर्षित राणा को टीम मे अभी भी डेब्यू का मौका नहीं मिला