कुछ साल पहले तक आपने देखा होगा कि घरों के अंदर बिजली के मीटर लगाए जाते थे. बिजली का भरपूर इस्तेमाल करके एक महीने के बाद बिजली का बिल आता था. बिजली का बिल जमा करने के लिए लोग लाइन लगाकर बिजली के कार्यालय में इकट्ठे होते थे. इसके बाद दौर आया ऑनलाइन बिजली पेमेंट करने का . समय के साथ बिजली विभाग में तेजी से बदलाव आया . नए प्रयोग के द्वारा नए स्मार्ट मीटर को लगाने के बाद आप जितना बिजली रिचार्ज करेंगे उतना ही बिजली का प्रयोग अपने घरों में कर सकते हैं
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक बिहार के बिजली अधिकारी ने बताया है कि आखिर घर के अंदर मीटर क्यों नहीं लगना चाहिए . उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि स्मार्ट मीटर जब घर के अंदर लगाया जाता है तो उसमें नेटवर्क की समस्या उत्पन्न होती है. इसे रिचार्ज करने के लिए नेटवर्क ना मिलने के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती . ऐसे में जब मीटर को अपने घर के बाहर दरवाजे में लगाया जाता है तो तो रिचार्ज करते ही बिजली तुरंत प्राप्त हो जाता हैं इसलिए मीटर को बाहर रखना चाहिए
वायरल वीडियो में बिजली अधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि घर के अंदर कभी भी मीटर न लगाए . इससे टेक्निकल समस्या भी उत्पन्न होती है . लेकिन अगर मीटर बाहर लगायाहै तो रिचार्ज करे आप एक या दो मिनट के अंदर बिजली पा सकते है . उसे मीटर रिचार्ज करने में किसी तकलीफ या समस्या का नहीं सामना करना पड़ेगा