टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच का पद सम्हाल चुके राहुल द्रविड़ के बेटे समित का चयन अंडर-19 टीम हो चूका है। इस दिग्गज खिलाडी के बेटे समित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मैदान में खेलते दिखेंगे । समित को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में चुना गया है।समित ने इस साल की शुरुआत से ही कूच बिहार ट्रॉफी में अपनी टीम कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। फिलहाल यह युवा खिलाडी अंडर-19 टीम में हैं,पर ऐसा माना जा रहा है कि वह विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।
विश्व कप नहीं खेल पाएंगे द्रविड़ के बेटे समित
आपको बता दें कि अंडर-19 विश्व कप साल 2026 में होगा । पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे का जन्म 10 नवंबर साल 2005 को हुआ था और उनका 19 साल पूरे होने से में अभी दो महीने का समय बचा है इसका मतलब यह है कि जब बीसीसीआई 2026 विश्व कप के लिए अंडर-19 टीम का चयन करेगा, तब उसकी उम्र लगभग 21 वर्ष होगी और इसलिए वह खेलने के लिए अयोग्य हो जाएगा। इस समय समित द्रविड़ वर्तमान में कर्नाटक में महाराजा टी20 ट्रॉफी सीरीज खेलने में व्यस्त है वह मैसूर वारियर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक के अपने सात पारियों में मिडिल ऑर्डर पर खेलते हुए 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं, हालांकि उनकी तेज गेंदबाजी को भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है।
इस युवा खिलाडी समित द्रविड़ ने इस साल कूच बिहार ट्रॉफी में सेलेक्टर अपनी ओर खींचा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कर्नाटक टीम की ओर खेलते हुए आठ मैचों में 362 रन बनाए और 16 विकेट लिए। ऐसा खेल दिखाने के बाद से ही युवा क्रिकेटर समित ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बना लिए है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे भारत की अंडर-19 टीम:
रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद आम आदमी (कप्तान), किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय मैच में भारत की अंडर-19 टीम:
वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।