भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच के सीरीज का 2 मुकाबला पुणे में खेला गया और इस मुकाबले में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। जी हां आपको बता दे भारतीय टीम के तरफ से लंबे समय के बाद वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया। वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। वही वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर ही ऑल आउट हो गई। वही शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुंदर ने बताया की कैसे उन्होंने आज इतना जबरदस्त गेंदबाजी करी है क्या प्लानिंग थी यह सारी बातें उन्होंने बताई है।
वाशिंगटन सुंदर के गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने
आपको बता दें कि सुंदर ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में कुल 7 विकेट लिए हैं। वही 6 बल्लेबाजों के साथ-साथ न्यूजीलैंड के एक ऐसे बल्लेबाज का विकेट लिया जो पहले टेस्ट मैच में भारत को काफी जख्म दिया था अपने बल्लेबाजी के चलते। जी हां सुंदर ने रचिन रविंद्र का विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। अपने शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। वही साथ ही साथ उन्होंने इस प्रदर्शन के बारे में भी बड़ा राज खोला है इसके बारे में हम आपको बताने वाले है।
वाशिंगटन सुंदर ने बताया इस बेहतरीन प्रदर्शन का राज – जाने और भी
आपको बता दें कि वाशिंगटन ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बताया है कि मेरा ध्यान सिर्फ लगातार सही जगह पर गेंदबाजी करने पर था। हमें पता था कि पहले दिन गेंद काफी घूमने वाली है, जिसका फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिल सकता है। निश्चित रूप से रचिन रविंद्र का विकेट मेरे लिए बहुत खास रहा है। क्योंकि वह काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। रचीन ही नहीं बल्कि डरेल मिसेल का विकेट भी मेरे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था।