जैसा कि हम सभी को पता है वर्तमान समय में रोहित शर्मा T20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और उनके संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को संभालने को मिली है। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अपनी अलग राय रखते हुए भारतीय टीम T20 के नए कप्तान के बारे में मांग रखी है। जी हां सुरेश रैना ने भारतीय टीम के एक युवा बल्लेबाज के बारे में बताया है कि इन्हें T20 का कप्तान बना देना चाहिए।
सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने को करी मांग
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने जिस खिलाड़ी को T20 का कप्तान बनने के लिए चुना है उनका नाम कोई और नहीं शुभमन गिल है। जी हां शुभमन गिल को अभी के समय में कौन नहीं जानता है इस खिलाड़ी ने बेहद कम समय में अपने खेल के प्रदर्शन से बहुत नाम कमाया है। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपनी राय रखते हुए यह कहा है कि शुभमन गिल को T20 का कप्तान बनना चाहिए, क्योंकि वह इसके काबिल है और उसका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है और गिल लीडरशिप में बहुत उपयुक्त साबित होता है।
इसके अलावा आपको बता दे की सुरेश रैना ने कहा है कि शुभमन गिल एक सुपरस्टार खिलाड़ी है और भले ही वह वर्तमान समय में उप कप्तानी कर रहा हो, इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बारे में सोचा नहीं जाए वह आईपीएल में भी बहुत अच्छा करते आए हैं और भविष्य में वह T20 की कप्तानी की जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे।
सुरेश रैना ने आईपीएल में रिटेंशन बढ़ाने पर भी दिया राय
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले मानना है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने से टीम के ऊपर अधिक बदलाव नहीं होने पर और भी मजबूती बढ़ेगी। आईपीएल के नए नियमों के तहत 2022 में जब पिछली बार मेघा ऑप्शन हुआ था, हर टीम को चार खिलाड़ियों में बरकरार रखना था। लेकिन 3 साल का चक्र खत्म होने के बाद दूसरी बार मेघा ऑप्शन होने वाली है। जिस पर खिलाड़ियों को रिटेंशन करने की अलग राय है। किसी फ्रेंचाइजी का मानना है कि 8 खिलाड़ी भी सही है, और किसी का मानना है पांच खिलाड़ी भी सही है, लेकिन इसका फैसला बीसीसीआई को ही लेना है, तभी जाकर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगे।