एक पिता की क्रिकेट की दीवानगी ने बेटे को स्कूल भेजने से ही रुकवा दिया , इस पिता की इच्छा यही थी कि उनका बेटा अगर कोई खेल खेले तो वह क्रिकेट ही हो। नतीजतन, युवा खिलाडी स्वास्तिक ने महज 5 साल की उम्र में क्रिकेट कैरियर की शुरुआत कर दी । क्रिकेट के खेल में उनके पहले कोच भी उनके पिता ही थे।एक पिता की जिद से शुरू हुआ क्रिकेट का सफर आज ऊंचाइयों को छू भी लिया है जहाँ उन्होंने 47 छक्कों की मदद से 499 रन बनाए
यूपी टी20 लीग 2024 में मेरठ मावेरिक्स चैंपियन बनकर उभरी। इस जीत के लिए टीम के हिस्सा रहे स्वास्तिक चिकारा , यही कारण है इस लीग का सभी बड़ा रिकॉर्ड अब स्वास्तिक चिकारा के नाम है। स्वास्तिक चिकारा ने यूपी टी20 लीग 2024 में खेले गए अपने सभी 12 मैचों में 47 छक्के और 30 चौके लगाते हुए 49.90 की औसत से 499 रन बनाए। इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा बाउंड्री, सर्वोच्च स्कोर और सबसे ज्यादा अर्धशतक समेत सभी 5 बड़े रिकॉर्ड अब स्वास्तिक चिकारा के नाम के साथ जुड़ गया है ।
स्वास्तिक चिकारा ने यूपी टी20 लीग 2024 में सबसे ज्यादा 47 छक्के लगाए। भले ही वह 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन वह 499 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस सीजन में सबसे ज्यादा 77 बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। 114 रन का सर्वोच्च स्कोर भी उनका ही रहा। उन्होंने यूपी टी20 लीग 2024 में सबसे ज़्यादा 5 अर्धशतक लगाए।
यूपी टी20 लीग 2024 में ये सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने में किसी भी पिता को गर्व होगा । आखिर जो सपना उन्होंने देखा था कि उनका बेटा क्रिकेट खेले वो आज साकार हुआ । स्वास्तिक चिकारा ने अपने पिता के सपने को अपनी इच्छाओं से जोड़ते हुए 4-5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।