सहवाग

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम, चार दिग्गजों में एक भारतीय युवा शामिल, जिनका करियर हो चुका है बर्बाद

जैसा कि हम सभी को पता है टेस्ट क्रिकेट एक लंबे फॉर्मेट में खेले जाने वाला गेम है। जैसे वनडे में 50 ओवर का खेल होता है T20 में 20 ओवर का लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरे 5 दिन तक खेला जाता है और इस टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए एक से अधिक बार शतक लगाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा कारनामा करके दिखाया है। जी हां आपको हम इस लेख में टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम बताने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक नहीं, दो शतक नहीं बल्कि, तिहरा शतक सबसे ज्यादा लगाने का कारनामा किया हुआ है। इन टॉप 5 बल्लेबाजों में एक भारतीय युवा भी शामिल है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक

1. डॉन ब्रैडमैन

इस लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं डॉन ब्रैडमैन जी हां ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दो बार दर्ज है। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था जिसमें इन्होंने 334 रन बनाए थे वहीं डॉन ब्रैडमैन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 52 मुकाबले खेले हैं जिनमें 99 की औसत से 6996 रन बनाए हैं।

2. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने में दूसरे स्थान पर आता है। बता दे कि वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक पाकिस्तान टीम के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए लगाया था। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा तीहरा शतक लगाया था। वही वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 104 मुकाबले खेले हैं जिनमें 49.74 की औसत से 8586 रन बनाए हैं।टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक

3. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज और दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी टेस्ट क्रिकेट में दो बार 300 रन बना चुके हैं। जी हां क्रिस गेल ने अपना पहला तिहरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। क्रिस गेल ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 103 मुकाबले खेले हैं जिनमें इन्होंने 7214 रन बनाए हैं और सबसे बेस्ट स्कोर 333 रन रहा है।

4. ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। क्योंकि ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार 300 रन बनाया है और केवल 300 रन ही नहीं बल्कि एक मुकाबले में ब्रायन लारा ने 400 रन बना डाला था। जो कि आज तक इस रिकार्ड को किसी ने भी नहीं तोड़ पाया है। आपको बता दें कि ब्रायन लारा ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 131 मुकाबले खेले हैं जिनमें 11953 रन बनाए हैं।

करुण नायर तिहरा शतक लगाकर भी बने अभागा खिलाड़ी 

5. करुण नायर

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज करुण नायर ने भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 300 रन एक मुकाबले में बना डाला था। जो कि यह तीहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था। लेकिन बदकिस्मती इस खिलाड़ी की पॉलिटिक्स की वजह से करुण नायर की क्रिकेट करियर यूं ही बर्बाद हो गई। जिसके बाद एक भी बार इन्हें मुकाबला खेलने को नहीं मिल पाया है। आपको बता दे की करुण नायर ने अपने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले है जिनमें 374 रन बनाएं और सबसे बेस्ट इनका 303 रन रहा है।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *