आईपीएल में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाली खिलाडियों की ही अपनी टीम से जोडती है। नीलामी में भी हमेशा ही वे घरेलू क्रिकेट से खिलाड़ियों का चयन करते हैं। इंडिया में इस समय खेले जा रहे मुंबई के कुछ युवा खिलाड़ी 2024 की दलीप ट्रॉफी में धूम मचा रहे हैं। अपने पिछले ही मैच में इशान किशन के शतक और अंशुल कंबोज के शानदार खेल दिखाने के बाद तिलक वर्मा ने भी शतक जड़ दिया है। मुंबई इंडियंस के भविष्य के कप्तान तिलक वर्मा ने इंडिया डी के खिलाफ शानदार सेंचुरी वाली पारी खेली। दिलीप ट्रोफी के एक ,मैच में तीसरे दिन इंडिया ए की इंडिया डी पर बढ़त करीब 500 रन की हो गई है।
दूसरे दिन यानी 13 सितंबर की शाम को मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए. टीम के लिए अंत तक वे नाबाद रहे. धीरे-धीरे ही अपनी पारी को बढ़ाते हुए अपने शतक की ओर बढ़ते गए. तिलक ने 177 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए अपना शMUMBAIतक पूरा किया. साल 2020-21 में ही विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले तिलक वर्मा को 2022 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने ₹1.7 करोड़ में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ ₹20 लाख था. इसके बाद साल 2023 में उन्हें भारत के लिए खेलने का अवसर मिला.
तिलक वर्मा ने चार वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल चुके हैं।क्रिकेट फैन्स काफी समय बाद तिलक को क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए देख रहे है । बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली पारी में 33 गेंदों पर 10 रन जोड़ सके थे कि । विरोधी कप्तान श्रेयस अय्यर ने कैच लपकर आउट कर दिया लेकिन दूसरी पारी में तिलक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।