भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है जिसमें 2 मुकाबले खत्म हो चुके है। जैसा कि हम सभी जान रहे हैं बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीत कर बराबरी कर ली है और तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बेहतरीन जीत हासिल करी थी।
वही फिर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम किया था। जिसके चलते दोनों टीमों ने एक-एक की बराबरी करी है। वही आपको बता दें दूसरे मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच काफी तगड़ा विवाद देखने को मिला था। जिसके बाद सभी जगह इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के विवाद के चर्चे चल रहे थे। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान सामने निकल कर आया है जिसे सुनने के बाद आप सभी हैरान रह जाएंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सिराज और ट्रेविस हेड के बीच विवाद पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद के बारे में बयान देते हुए बताया है कि, एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में जो ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच घटना हुई, वह पूरी तरह गलतफहमी थी जी हां इसे अनजाने में हुई घटना करार दिया गया है। आपको बता दे की यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 82वे ओवर में हुआ था जिस पर मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को 140 रन पर बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था,
जिसके बाद मोहम्मद सिराज आक्रामक रूप में पूरी तरह आ गए और उन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन की तरफ गुस्से में लौटने का इशारा किया। जिस पर ट्रेविस हेड ने भी मोहम्मद सिराज को पलट कर काफी तगड़ा जवाब दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर काफी ज्यादा चर्चा बना हुआ है।
अनजाने मैं हुआ इन दोनों खिलाड़ियों के बीच झगड़े
आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने बयान में बताया है कि अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि यह सब अनजाने में हुआ है। क्योंकि शुरुआत में किसी का इरादा गलत नहीं था, लेकिन फिर यह सब गलतफहमी में बदल गया। मोहम्मद सिराज का रिएक्शन काफी तीखा और गुस्से वाला था, लेकिन ट्रेविस हेड मोहम्मद सिराज के गेंदबाजी की तारीफ कर रहे थे। रिकी पोंटिंग ने बताया कि मोहम्मद सिराज का गुस्सा करना जाहिर था, क्योंकि वह दबाव में थे और उन्होंने केवल एक ही विकेट लिया था।
सिराज और हेड के लड़ाई में काफी ज्यादा चिंतित हुए थे पोंटिंग
आपको बता दे कि रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की लड़ाई को लेकर बताया है कि मुझे याद है जब ट्रेविस हेड ने कहा था कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ करी थी, लेकिन मोहम्मद सिराज शायद पिछली गेंद पर हेड द्वारा लगाए गए छक्के से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। रिकी पोंटिंग ने यह भी बताया कि कप्तान रोहित शर्मा को अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे आक्रामक रिएक्शन की उम्मीद होगी खासकर तब जब वह दबाव में होते हैं और सिर्फ एक विकेट लेते हैं।
हालांकि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई विवाद मैं पोंटिंग को काफी ज्यादा चिंतित कर दिया था। उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं मोहम्मद सिराज का रिएक्शन देखा मैं थोड़ा चिंतित हो गया था क्योंकि अंपायर और रेफरी आमतौर पर पेवेलियन की ओर इशारे करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ता तो अंपायर इन दोनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध भी लगा सकते थे। लेकिन आपको बता दें अंपायर ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है, जोकि 20% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।