क्रिकेट एक ऐसा खेल जहां कई सारे रिकॉर्ड बनते हैं और तोड़े जाते हैं। लेकिन कई बार कुछ रिकॉर्ड ऐसे बन जाते हैं जिस पर यकीन तो करना छोड़िए किसी भी खिलाड़ी के तोड़ने की बस की बात भी नहीं रहती है। जी हां आज हम ऐसा ही कुछ विश्व रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जिसे आज के समय में शायद किसी गेंदबाज द्वारा तोड़ा जाए। आपको बता दें कि इस रिकार्ड को वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज ऑलराउंडर फिल सिमंस ने बनाया है। बता दे की फिल सिमंस ने 17 दिसंबर सन 1992 को पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी के मैदान में खेले गए वनडे मुकाबले में इतनी कंजूस गेंदबाजी करी थी जो कि विश्व रिकॉर्ड बन गया था और यह विश्व रिकॉर्ड को इतिहास में केवल एक ही खिलाड़ी ने बनाके दिखाया है। आपको बता दें की फिल सिमंस द्वारा बनाए गए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में इस रिकार्ड को आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।
फिल सिमंस रन देने को तरसा देते थे बल्लेबाजों को
आपको बता दे फिल सिमंस जो कि वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर गेंदबाज रह चुके हैं। इन्होंने 17 दिसंबर 1992 को पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 3 रन खर्च किए थे, साथ ही साथ 4 विकेट भी अपने नाम किए थे और उस दौरान फील सिमेंस का इकोनॉमी रेट 0.30 का रहा था। आपको बता दे की फिल सिमेंस का यह विश्व रिकॉर्ड जो कि शायद कभी तोड़ा जाए और क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र फिल सिमेंस ही है जिन्होंने गेंदबाजी में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है। वही आज के दौर में इतना एग्रेसिव क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ियों को देखा जाता है यही कारण है कि इस रिकार्ड को शायद कभी कोई गेंदबाज द्वारा तोड़ा जाए।
वनडे के इतिहास मे करी गई सबसे किफायती गेंदबाजी
बता दे कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के फिल सिमंस ने जो इतिहास बनाया था, वह पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। जी हां फिल सिमंस ने 10 ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट चटके थे। जिस कारण से उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया था और उस मुकाबले के दौरान फिल सिमंस को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। वही तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है।
फिल सिमंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड करियर था बेहद लाजवाब
आपको बता दे की फिल सिमंस वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन ऑलरोंडर खिलाड़ी मैं से एक थे। इन्होंने अपने पूरे करियर में वेस्टइंडीज के लिए 143 वनडे मुकाबले में 3675 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हुए हैं। वही वनडे में कुल 83 विकेट अपने करियर में हासिल किए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 26 मुकाबले में 1002 रन बनाए हैं।