यूपी टी 20 लीग

धोनी के चेले को हराकर रिंकू की टीम ने मचाया धमाल, 5 विकेट से जीत कर यूपी T20 लीग का खिताब किया अपने नाम

हाल ही में कुछ दिनों से चल रहे यूपी T20 लीग का समापन हो गया हम आपको बता दें कि शानदार खेल दिखाने वाले और पिछली बार की चैंपियन टीम कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे जवाब में उत्तरी मेरठ की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही उनका पहला विकेट शून्य पर आउट हो गया मगर नए रोहित शर्मा के अंदाज में खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने शानदार 31 गेंद में 62 रन बनाकर टीम को वापसी दिलाई।

कप्तान माधव कौशिक हालांकि कुछ दिन पहले यह कप्तान रिंकू सिंह थे मगर टीम इंडिया में वापसी के लिए वह अपनी कप्तानी और यूपी लीग से छोड़कर टीम इंडिया में खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं।  उनके जगह पर माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार कप्तानी करते हुए रोमांचक मैच में पांच विकेट से समीर रिजवी की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया

UP T20 League

आखिरी ओवर में थम गई थी सांस मगर मेरठ ने शानदार खेल दिखा कर जीता मैच और यूपी T20 लीग का खिताब 

आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी क्रीज पर कप्तान माधव कौशिक और रितिक थे गेंदबाजी में शानदार गेंदबाजी करते आए मोहसिन खान ने अंतिम ओवर पर डालने का फैसला किया। मगर उन्होंने अपने खराब लाइन लेंथ के कारण यह मैच तीन गेंद पहले ही खत्म करवा दिया जिसमें इन्होंने दो वाइड और दो बाई रन दिए ऐसे में एक शानदार गेंदबाज होने के नाते आप निंदा कर सकते हैं मगर क्रिकेट का खेल है सब कुछ होता है सब कुछ पॉसिबल है

देखें हाइलाइट 

वैसे धोनी के केले की टीम के लिए हर की पांच वजह क्या थी क्या आप बता सकते हैं कमेंट में अपनी राय व्यक्त करें?

IND VS BAN

Brad Hogg ने चुनी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग 11, राहुल अक्षर को कीया बाहर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *