जॉब न्यूज: कई बेरोजगार युवा ऐसा सोचते हैं कि कॉलेज की डिग्री के बिना उन्हें नौकरी खोजने में कठिनाई के सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दे कि यह एक तरीके का केवल भ्रम है. पैसा कमाने का असलियत में इसका कोई भी लेना-देना नहीं होता है भा.रत में ऐसे कई नौकरी है जिसमें किसी तरह की डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कई ऐसे मामलों में देखा गया है कि बिना डिग्री वाले ही जिन्दगी में बहुत ज्यादा कमाई कर लेते हैं. उदाहरण के तौर पर सचिन तेंदुलकर को को ही देख लीजिये . सचिन तेंदुलकर १०वीं फेल होने के बावजूद टॉप 10 अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल है.
जॉब न्यूज : 5 जॉब जिसमे बिना डिग्री के होती है बम्पर कमाई
इवेंट मैनेजर
भारत में शादी या कोई भी धार्मिक प्रोग्राम पर इवेंट मैनेजर की आवश्यकता पड़ती है यह एक नया एक ट्रेंड चल पड़ा है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने करियर को आजमा सकता है . इवेंट मैनेज करने के लिए किसी विशेषयोग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है . मैनजमेंट करने वाले को ही इवेंट मैनेजर कहा जाता है. इवेंट मैनेजर अलग-अलग काम के हिसाब से अच्छा कमाई कर लेता है
जिम ट्रेनर
आज के युवा पड़ी साथ हेल्थ बनाने को लेकर बहुत ही ज्यादा गंभीर दिखाई दे रही है. इसलिए जिम ट्रेंनर की डिमांड भी बढ़ गई है . आप अपना ट्रेनिंग सेंटरभी खोल सकते जिसमे लाखो कम सकते हैं . जिम में जॉब करने वालों को भी किसी डिग्री या सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं पड़ती जिसमें काम करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं
मॉडलिंग
युवा में ग्लैमर के प्रति आकर्षित दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. मॉडलिंग के लिए शुरू में लेकिन संघर्ष करना पड़ता है इस करियर में पैसे को कमी नहीं होगी. अगर आप अच्छी गुड लुकिंग पर्सनालिटी है तो आप इस में अपना करियर बना सकते है
फ्रीलांस फोटोग्राफर
फोटोग्राफी लेने में अगर आप माहिर है तो आप किस बात का इंतजार कर रहे आप एक फ्रीलांस फोटोग्राफर के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं . इस जॉब में भी बहुत कमाई के रस्ते है और आपको शानदार पॅकेज मिल गया तो इसमें जिंदगी भर ऐश कर सकते हैं
रियल एस्टेट एजेंट
रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए आपको किसी भी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. किसी भी इंस्टीट्यूट से आप सर्टिफिकेट कोर्स करके भी रियल एस्टेट एजेंट बन सकते है . आजकल के युवा में रियल एस्टेस एजेंट बनने का ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है
और भी जॉब जानने के लिए क्लिक करें