डेंगू फीवर: इन दिनों मॉनसून का सीजन है, भारी बारिश होने के कारण सरकार द्वारा कई सारे राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, बारिश के सीजन में मच्छरों का आना लाजमी है, मच्छर के बढ़ने से दिन प्रतिदिन डेंगू की बीमारी भी लोगों के अंदर बढ़ रही हैं, तो आज आप सभी के लिए हम कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिससे कि आप आसानी से डेंगू के बीमारी से राहत पा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस पूरे कंटेंट में हम आपको यह भी बताएंगे कि डेंगू किस मच्छर से फैलता है और डेंगू होने के लक्षण क्या-क्या है।
आखिर किस मच्छर के काटने से होता है डेंगू फीवर
आमतौर पर डेंगू बुखार मादा एडीज़ इजिप्टी मच्छर (Aedes Aegypti Mosquito) के काटने से फैलता है. ये खास तरह के मच्छर होते हैं, जिनके शरीर पर चीते (Leopard) जैसी धारियां पाई जाती हैं. ये मच्छर खासतौर पर दिन के वक्त इंसानों को काटते हैं, इसलिए रात के अलावा दिन की रोशनी में भी मच्छर भगाने के उपाय कर लें।
डेंगू फीवर के लक्षण
-चक्कर आना
-आंखों के हिलने से दर्द होना
-माथे में तेज दर्द
-आंखों के पीछे दर्द होना
-अचानक तेज बुखार आना
-बदन और जोडों में दर्द
-जुबान में टेस्ट का पता न चलना
-भूख की कमी
-छाती पर खसरे जैसे दाने
-जी मिचलाना, उल्टी आना
-ब्लड प्लेटलेट्स में कमी
डेंगू फीवर से राहत पाने के लिए उपाय
-खूब नारियल पानी पिएं
-तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर इस पानी को पिएं.
-मेथी की पत्तियों की चाय बनाकर पिएं.
-बकरी का दूध पिएं
-पपीते की पत्तियों को पीसकर या फिर पानी में उबालकर पीएं
– 3 से 4 चम्मच चुकंदर का जूस एक गिलास गाजर के जूस में मिलाकर पीएं
– ज्यादा से ज्यादा कच्चा पपीता खाएं
-कीवी फल खाएं
-आंवला का मुरब्बा भी प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए लाभदायक होता है, प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए आप इसका भी उपयोग कर सकते हैं।