दोस्तों हम सभी यह बात जानते हैं कि भारत जुगाड़ों का देश है यहां पर बसे लोग अपना ज्यादातर काम को आसन बनाने के लिए जुगाड़ लगाकर पूरा किया करते हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि घर पर गेंहू साफ करना काफी थकाने वाला काम हो जाता है। अगर आप इसके लिए कोई जुगाड़ तलाश रहे हैं, तो यह वायरल वीडियो आपके लिए है। दरअसल, किसी ने कूलर और स्कूटल की मदद से गेंहू साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका निकाला है। जरा वायरल वीडियो देखिए और कमेंट में बताइए कि यह जुगाड़ काम का है या नहीं।
कूलर और स्टूल से बनाई गेहूं साफ करने की मशीन, देसी जुगाड़ हुआ वायरल
गेंहू को साफ करना बहुत ही कठिन काम है। इसलिए लोग जुगाड़ करते है, ताकि काम को आसान बनाया जा सके। सोशल मीडिया पर आपको घर पर गेंहू साफ करने के लिए तमाम देसी जुगाड़ के वीडियो मिल जाएंगे। ज्यादातर जुगाड़ में पंखे का इस्तेमाल किया जाता है और गेंहू को हाथों से धीरे-धीरे गिराना पड़ता है। अब किसी ने कूलर और स्टूल की मदद से गेंहू साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका निकाल दिया, जिसे पब्लिक पसंद कर रही है। जी हां, आपको बस कूलर पर रखे स्टूल को गेंहू भरना है बाकि वो अपने आप साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो जाएगा। इस जुगाड़ के लिए आपको सिर्फ एक स्टूल या कोई बॉक्स की जरूरत होगी, जिसमें एक छेद हो और एक लोहे का कूलर, जो वाइब्रेशन करता हो। बाकी पूरी प्रक्रिया आप नीचे दिए गए वायरल वीडियो में देख लीजिए।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इन दोनों वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग खूब सराहना दे रहे हैं और एक दूसरे से शेयर भी कर रहे हैं इस वीडियो को देखकर लोग इस जुगाड़ की सारी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले आया हुआ या वीडियो लोगों के दिलों पर छा गया है गेहूं को जुगाड़ू तरीके से साफ करने का तथा काम को आसान बनाने का यह तरीका लोगों को खूब भा रहा है।।
View this post on Instagram
देखे और भी मजेदार वीडियो