हाल में बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह आईसीसी के चेयरमैंन चुने गए है । ईसीसी का अध्यक्ष बनने के बाद जयशाह अध्यक्ष रहते हुए ऐसा काम करने वाले है जो पिछले 17 सालों में किसी ने नहीं सोचा था। एक क्रिकेट चैनल के मुताबिक जय शाह एफ्रो एशियाई कप का शुरुआत दुबारा से कर सकते है । इस कप के शुरुआत होते ही क्रिकेट मैदान पर एक नामुमकिन दृश्य दिखाई दे सकता जिसमें विराट कोहली , रोहित शर्मा बुम्रह जैसे खिलाड़ी, पाकिस्तान के बाबर आजम और शहीद अफिरीदी के साथ एक साथ टीम में दिखाई दे सकते हैं ।
आईसीसी ने शुरू की बातचीत जल्द ही होगा बड़ा फैसला
आपको बता दे एफ्रो एशियाई कप की शुरुआत सबसे पहले साल 2005 में की गई थी । इसके तीन एडिशन खेले गए थे उसके बाद ब्रॉडकास्ट की समस्या को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया गया था । साल 2007 के दूसरे एडिशन की मेजबानी भारत ने किया था । बीसीसीआई सचिव होने के नाते भी जय शाह ने एफ्रो एशियाई कप क्रिकेट आयोजन की वकालत की थी । रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ACC की जिम्मेदारी मिल सकती है । इसके साथ ही एफ्रो एशियाई कप क्रिकेट दोबारा से शुरू होता देखा जा सकता हैं इसके लिए 2 साल पहले ही बातचीत भी शुरू हुई थी ।
आपको बताते की इंडिया पाकिस्तान दोनों देशो के के बीच संबंध मधुर नहीं है । दोनों देशों में आईसीसी और एशिया कप के अलावा किसी अन्य ट्राफी के लिए मैदान में भिडंत नहीं होती है । ऐसे में दो दुश्मन देश के खिलाड़ियों का एक ही टीम में रहना क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर सकता है । जल्द ही एशिया 11 और अफ्रीका 11 टीम के आपसी भिडंत में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ अपनी टीम के लिए मैच जिताते हुए दिखाई दे सकते है ।