इसी हफ्ते 19 सितम्बर से ही भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ चेन्नई में खेला जाना है । क्रिकेट से एक लम्बे ब्रेक के बाद भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलने उतरेगी । पड़ोसी देश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले ही चेन्नई पहुंच चुके हैं। सीरीक शुरू होने से पहले, आइए विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालते है कि आखिर किन पांच गेंदबाजों ने उन्हें सबसे अधिक बार आउट किया है।
टिम साउथी
न्यूजीलेंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने विराट कोहली को सबसे अधिक बार यानि की कुल 11 बार आउट किया है। उन्होंने कोहली को टेस्ट मैच में 3 बार, वनडे में 7 बार और टी 20 में एक बार आउट किया है।
मोईन अली
इंग्लैंड के ऑफ़ स्पिनर मोईन अली ने भी कोहली को परेशान किया है, उन्हें 10 बार आउट किया है। उन्होंने कोहली को टेस्ट में 6 बार, वनडे में 3 बार और टी 20 में एक बार पवेलियन भेजा है।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट वन डे और टी २० मिलकर के सभी प्रारूपों में कोहली को 10 बार आउट किया है उन्होंने टेस्ट में 7 बार और वनडे में 3 बार कोहली को आउट किया है।
आदिल रशीद
लेग स्पिनर आदिल रशीद ने कोहली को 9 बार आउट किया है। उन्होंने टेस्ट में 4 बार, वनडे में 3 बार और टी20 में 2 बार कोहली को आउट किया है।
बेनस्टोक्स
आलराउंडर व तेजगेंदबाज बेनस्टोक्स के सामने भी भारतीय स्टार विराट कोहली की बल्लेबाजी को जंग लग जाती है। उन्होंने भी विराट कोहली को खूब ही परेशान करते हुए 10 बार उन्हें आउट किया है। स्टोक्स ने कोहली को टेस्ट में 7 बार और वनडे में 3 बार आउट किया है