भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला बेहद शर्मनाक तरीके से टीम इंडिया के लिए बीता है। जी हां आपको बता दें पहले दिन बारिश के चलते इस मुकाबले को पहले दिन को रद्द कर दिया गया था। वही दूसरे दिन का खेल जारी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो की बेहद गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के सभी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मात्र 46 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। वहीं इसी बीच भारत के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
विराट कोहली बनने आए थे हीरो बन गए पूरी तरह से जीरो
आपको बता दें कि कोहली से इस मुकाबले में सभी को काफी ज्यादा उम्मीद थी। क्योंकि विराट शुभमन गिल के पूरी तरह से फिट न होने के चलते इस मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट को ही भेजा गया। जो कि विराट 8 साल के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। लेकिन इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली आज बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने करियर में दर्ज करा चुके हैं। जी हां आज का दिन विराट के लिए ब्लैक डे माना जा रहा है। बता दे की कोहली काफी लंबे समय से अपनी फार्म बरकरार रखने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली विलियम ओरौरके के शॉर्ट लेंथ गेंद पर अपना विकेट 0 पर गवा बैठे हैं। जिस कारण से विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
विराट किंग कोहली ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
आपको बता दे की किंग इस मुकाबले में डाक आउट हुए हैं यानी की जीरो पर आउट हुए हैं। जिस कारण से उनके करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड VIRAT के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 बार जीरो पर आउट होने का है। इसके साथ ही साथ दुनिया में सबसे अधिक जीरो पर आउट होने वाले क्रिकेटर की लिस्ट में न्यूजीलैंड के टीम सऊदी के साथ टॉप पर जुड़ गए हैं। वही आपको बता दें कि विराट के बाद रोहित शर्मा भी 33 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है जो कि तीसरे स्थान पर आता है।