वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : भारतीय क्रिकेट टीम के दीवाने बहुत से लोग हैं कहा जाए तो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कोई टीम को पसंद किया जाता है तो वह है भारतीय टीम। हम सब भारतीय अपने टीम को चाहते हैं कि हर मैच जीत जाए और जो भी बड़ी उपलब्धि हो वह भारतीय टीम के हाथ में ही हो मगर यह भूल जाते हैं कि बाकी के जो टीम में है वह भी काफी मेहनत की है और अपने लगातार कड़ी मेहनत से आईसीसी के मजबूत टीमों में नाम बनाया है।
जी हां हम बात कर रहे हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए श्रृंखला के बारे में यह कहते हुए मुझे शर्म आ रही है कि भारतीय टीम अपने सर जमीन पर 3-0 से सीरीज हार कर शर्म के मारे नतमस्तक हो गई है। मगर हमें अपने देश के हीरो का इज्जत करना चाहिए हां कठिन समय है वह सीरीज गवा चुके हैं मगर भारत के कोहिनूर जरूर ही टीम इंडिया की वापसी कराएंगे और देश का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे।
क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी भारत
सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चा में WTC की चर्चाएं ज्यादा जोरों से चल रही है। भारतीय टीम को आठ मुकाबले में से चार जितना था जबकि भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 3-0 से हारकर भारत करीब करीब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी है। भारत के पास बस एक ही रास्ता है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में चार मैच जीत अर्जित करें और पांचवा मैच ड्रॉ करें जो की नामुमकिन सा बात है यदि ऐसा भारत कर पाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए हकदार है वैसे आपकी क्या राय है क्या भारत की सेना इस मुकाम तक पहुंच जाएगी या नहीं आप कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं