आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग WPL की शुरुआत साल 2024 से होने वाली है। जिसके लिए इस टूर्नामेंट का ऑक्शन मुंबई में हुआ। मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी करी गई जिसमें आपको बता दें कि भारतीय महिला खिलाड़ी वृंदा दिनेश को 1.30 करोड़ों रुपए में खरीदा गया है। इतने बड़े रकम में देखने के बाद वृंदा दिनेश काफी ज्यादा भावुक हो गई थी और उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता को यह खुशखबरी सुनने के लिए हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने ऊपर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा था कि वह इतने अधिक रकम में बिकी हैं।
वृंदा दिनेश बनी दूसरी सबसे महंगी अनकेप्ड खिलाड़ी
आपको बता दें कि वृंदा दिनेश की उम्र अभी 22 साल है और दूसरी सबसे अधिक रकम में बिकने वाली उन कप खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल हो वह खिलाड़ी करोड़ों रुपए में बिकी है। वृंदा दिनेश एक होनहार खिलाड़ी है और उन्हें 1.30 करोड रुपए में खरीदा गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि नंबर वन पर काश्वी गौतम है जिनको गुजरात जायंट्स ने 2 करोड रुपए में खरीदा है। जो की वूमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे महंगी अनकैपड खिलाड़ी है।
मां के आंखों में थे आंसू
आपको बता दें कि यूपी वॉरियर्स टीम ने जब बेंगलुरु की बल्लेबाज को अपने टीम में खरीदा तो उन्होंने रायपुर से बेंगलुरु में अपनी मां को वीडियो कॉल तक नहीं कर पाई क्योंकि वृंदा दिनेश जानती थी कि वह अपनी मां के सामने अपनी बात को नहीं रख पाएंगी और अपने भावनाओं पर कोई भी नियंत्रण नहीं रख पाएंगी इसीलिए उन्होंने वीडियो कॉल नहीं किया। आपको बता दें कि वृंदा दिनेश ने शनिवार के दिन बताया कि मुझे लगता है कि मेरी मां की आंखों में आंसू थे इसीलिए मैंने वीडियो कॉल नहीं करी थी। क्योंकि मैं जानती थी कि मैं उनकी आंखों में आंसू नहीं देख पाऊंगी।
अपनी मां को गिफ्ट करेगी लग्ज़री कार
बता दे की जब वृंदा दिनेश से पूछा गया कि इतने बड़े रकम का वह क्या करेंगी तो उन्होंने ने बताया कि बचपन से ही उनके माता-पिता का सपना था एक ड्रीम कार लेने का जो कि वह अब अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करेंगी। आपको बता दें कि वृंदा दिनेश अपने इस बड़े रकम से अपनी मम्मी को एक ड्रीम कार गिफ्ट करने वाली है।