वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 2025 में खेला जाना तय है. टीम इंडिया इस मिशन के लिए अभी बांग्लादेश के विरुद्ध दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है . भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम 74 अंक के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है . टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक अपने 9 मैच में भारत ने छह जीते या दो में उन्हें हर के सामने करना पड़ा . वही एक मैच ड्रा साबित हुआ है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को 2025 का वर्ल्ड कप खेलना है तो उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा .भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों से कम से कम एक सेंचुरी की उम्मीद लगाए रखनी होगी. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पांच ऐसे भारतीय बैट्समैन के बारे में जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक होके हैं
ये 5 खिलाड़ी वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
5 – कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले किंग कोहली का टेस्ट चैंपियनशिप में खूब बल्ला चला है . विराट कोहली ने 37 मैचो की 62 परियों में 2258 अब तक बन चुके है . इनमें उन्होंने 4 सेंचुरी भी लगाईं है . उनका सर्वश्रेसठ व्यक्तिगत स्कोर 254 रन का है . वर्ल्ड क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वालों की सूची में विराट कोहली पांच नंबर पर मौजूद है
4-ऋषभ पंत
बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शतक मारने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नंबर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है. उन्होंने साल 2019 से अब तक 25 टेस्ट मैचो में खेलते हुए 1730 रन बनाए हैं .उनके नाम चार शतक अभी तक है . ऋषभ पंत चोट लगने के बाद काफी दिन मैदान से दूर थे इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा रन बना चुके है
3-मयंक अग्रवाल
वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सलामी अग्रवाल का तीसरा नंबर पर जगह है. मयंक अग्रवाल ने साल 2019 से लेकर के साल 2022 तक के टीम इंडिया के लिए 4 सेंचुरी ठोकी हैं. इस दौरान वह 19 मैच खेल चुके है. खराब खेल दिखाने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है उनके नाम 1293 रन हैं
2- शुभमन गिल
टीम इंडिया की युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय विराट कोहली ,ऋषभ पंतर से काफी आगे निकल चुके हैं. वह 5 शतक लगाकर दूसरे स्थान पर मौजूद है. शुभमन ने साल 2022 से खेलते हुए 26 मैचो की 38 पारियों में 33 की औसत से 1611 रन बना चुक है . उन्होंने 5 में से 3 शतक इसी साल 2024 में लगाए हैं
1- रोहित शर्मा
साल 2024 तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2019 से खेलते हुए 33 मैचो की 56 पारियों में 9 शतक मारे हैं उन्हें 48.के शानदार औरतों से भारतीय टीम के लिए 2563 बना चुके हैं