विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले एडिलेड दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छी खबर सामने निकल कर आई है। जी हां आपको बता दे इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के सामने हार मिलने के कारण अब भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता और भी साफ हो गया है। जी हां आपको बता दें यह खबर सुनकर सभी भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।
भारत को हुआ जबरदस्त फायदा
जैसा कि हम सभी को पता है, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही हैं। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मुकाबले में जो कि पर्थ में खेला गया था 295 रनों से हरा दिया था। जिसके साथ भारत इस सीरीज में एक 1–0 से बढ़त बनाई हुई है। वही इन दोनों टीमों का दूसरा टेस्ट मुकाबले 6 दिसंबर शुक्रवार से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। लेकिन आपको बता दे सबसे बड़ी खुशखबरी भारतीय टीम के लिए यह निकलकर आई है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम को फायदा मिला है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को मैच के दौरान मिली सजा
आपको बता दे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार दी है। जी हां जिसके चलते भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए रास्ता काफी साफ नजर आ रहा है। आपको बता दें भारतीय फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है जिसमें यह सुनने में आया है कि क्राइस्ट चर्च टेस्ट मैच में स्लो ओवर गेंद फेंकने के कारण आईसीसी के नियम के उल्लंघन करने पर आईसीसी ने न्यूजीलैंड इंग्लैंड पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया है। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दोनों टीमों के 3 पॉइंट भी काट लिए हैं, जिस पर भारतीय टीम को काफी ज्यादा फायदा देखने को मिला है।
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का यह है समीकरण
आपको बता दे यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को 3–0 से 4–0 से 4–1 या 5–0 के मार्जिन से भी जीत जाती है। तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से पहुंच जाएगी। इसके अलावा आपको बता दे यदि आस्ट्रेलिया इस सीरीज में दो-दो से बराबरी कर लेती है तो भारत के लिए चांस थोड़ा कम हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका को श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हाराना पड़ेगा और श्रीलंका टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी पड़ेगी। तभी भारतीय टीम फाइनल में जगह पक्की बना पाएगी। वही आपको बता दे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में वर्तमान समय में भारतीय टीम नंबर 1 स्थान पर मौजूद है जिसमें 110 अंक है। वहीं दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम है जिसके पास 64 अंक है