टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी व सिक्सर किंग से मशहूर युवराज सिंह अब 43 साल के हो चुके हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में युवराज सिंह ने अपने प्रदर्शन से दुनिया में अलग तरह का ही पहचान बना रखा है वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर जैसा जानलेवा बीमारी भी हो रखा था सभी क्रिकेट पंडित यह मान चुके थे कि उनका करियर अब समाप्ति की ओर है लेकिन इसके बाद भी युवराज सिंह ने जोरदार क्रिकेट मैदान में वापसी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने में योगदान दिया था
सिक्सर किंग युवराज भारतीय क्रिकेट टीम का वह पार्ट थे जिन्होंने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में जितने में जरूरी भूमिका भी निभाया था. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2011 जीतने के बाद युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से भी नवाजा गया. इस वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने 362 रन और 15 विकेट लेकर के दमदार प्रदर्शन कर विरोधी टीमों को पस्त कर दिया था.
करोड़ों के मालिक हैं युवराज सिंह जाने और भी
कमाई के मामले में भी युवराज भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक है.उनके नेटवर्क 296 करोड रुपए की है युवराज एक आलीशान मकान में अपना जीवन यापन करते हैं. इसके अलावा उनके पास लैंबॉर्गिनी बीएमडब्ल्यू ऑडी जैसे लग्जरी कारों का एक समूह भी है.इसके अलावा युवराज इन्वेस्टमेंट से भी काफी ज्यादा कमाई करते हैं.इन्होने कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हुआ है
युवराज के पास चंडीगढ़, मुंबई, गोवा, गुड़गांव और दिल्ली में प्रॉपर्टी हैं। चंडीगढ़ में उनकी हवेली में ‘हॉल ऑफ फेम’ वॉल है, जिसमें उनके करियर की महत्वपूर्ण तस्वीरें लगी हैं। वर्ली, मुंबई में उनके अपार्टमेंट से अरब सागर का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। युवराज ने ईजीडाइनर, वेलवर्सेड, हेल्थियंस, एडुकार्ट, चेकबुक, ब्लैक व्हाइट ऑरेंज ब्रांड्स और स्पोर्टी बीन्स जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है। उन्होंने पेप्सी, रीबॉक, बिरला सन लाइफ और रॉयल मेगा स्टैग जैसे ब्रांड्स के साथ भी करार किया हुआ है।
युवराज सिंह ने महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने कैरियर मे भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी20 इंटरनेशनल और 40 टेस्ट मैच खेले। वनडे में उनके 8701 रन और 111 विकेट हैं। वही दूसरी ओर टेस्ट में उन्होंने 1900 रन और 9 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके 1177 रन और 28 विकेट हैं। युवराज 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे।
युवराज सिंह ने न केवल क्रिकेट में बल्कि अपनी जीवटता और संघर्ष क्षमता से भी सबको प्रेरित किया है। उनके जीवन और करियर की कहानी सचमुच प्रेरणादायक है।